ईद का चांद आपके जीवन में लाए खुशियां... इन मैसेजेस के जरिए अपनों को खास अंदाज में करें विश

ईद मुस्लिम धर्म का मुख्य त्योहार है. इस दिन सभी साथ मिलकर ईद का त्योहार मनाते हैं. ऐसे में अपने करीबियों, चाहने वालों, परिवारवालों को स्पेशल बधाई देना तो बनता है. इसके लिए आप नीचे दिए गए संदेश की मदद ले सकते हैं.

Advertisement
Eid wishes Eid wishes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

Eid 2023: आज यानी 22 अप्रैल को ईद या ईद-उल-फितर मनाई जा रही है. रमजान के पूरे एक महीने मुस्लिम लोग दिनभर व्रत रखते हैं. जब रमजान का महीना समाप्त होता है तो इसके अगले ही दिन ईद मनाई जाती है. ईद के दिन लोग एक-दूसरे से गले मिलकर बधाई देते हैं. बड़े अपने से छोटे को तोहफे में ईदी भी देते हैं. ईद के इस खुशियों भरे त्योहार में आप भी अपने प्रियजनों, परिवारवालों और दोस्तों को इन खास बधाई संदेशों, शायरी व कोट्स के जरिए ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं.

Advertisement

> समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको ईद का त्योहार मुबारक 
Happy Eid-ul-Fitr 2023

> तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
आप सभी को ईद मुबारक.

> आगाज ईद है अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है,
जिसने भी रखे रोजे, उन सब के लिए
अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है
ईद मुबारक.

> जिन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो,
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
ईद मुबारक.

> मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे,
उसी की दीद हो तुझको
सभी को ईद मुबारक
Happy Eid 2023

Advertisement

> रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement