दूरदर्शन की जानी मानी एंकर गीतांजलि अय्यर का बुधवार 7 जून को निधन हो गया. वह दूरदर्शन पर पहली इंग्लिश एंकरों में से एक थीं. उनके निधन की खबर के बाद से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है. उन्होंने 30 से अधिक वर्षों तक दूरदर्शन पर एंकरिंग की थी और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किए थे. उन्हें चार बार सर्वश्रेष्ठ एंकर का पुरस्कार दिया गया था.
अय्यर को उनके उत्कृष्ट कार्य, उपलब्धियों और योगदान के लिए 1989 में उत्कृष्ट महिलाओं के लिए इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी पुरस्कार भी मिला था. उन्होंने अंग्रेजी में स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद कोलकाता के लोरेटो कॉलेज से स्नातक किया था. उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से डिप्लोमा भी किया था.
गीतांजलि ने दूरदर्शन में एंकरिंग के करीब 30 वर्षों के बाद कॉर्पोरेट संचार, सरकारी संपर्क और मार्केटिंग में भी काम किया था. वो भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) में सलाहकार भी बनीं. उन्होंने धारावाहिक "खानदान" में भी काम किया था.
aajtak.in