राजस्थान के धौलपुर जिले के 118 साल पुराने रेलवे स्टेशन को आने वाले दिनों में चार चांद लग जाएंगे. इस रेलवे स्टेशन पर आने वाले दिनों में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी. दरअसल, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 1,309 स्टेशनों का पुनर्विकास होने वाला है और इनमें से 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जा चुकी है. हालांकि, धौलपुर जिले के रेलवे स्टेशन का काम दूसरे चरण में शुरू किया जाएगा.
आने वाले समय में धौलपुर स्टेशन इस सेक्शन का शानदार स्टेशन होगा. रेलवे स्टेशन तक अच्छी सडक़, पार्किंग और सीसीटीवी कैमरों की मदद से परिसर की निगरानी की जाएगी. साथ ही कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाएंगे और नई ट्रेनों का ठहराव किया जाएगा. स्टेशन के प्लेटफार्म पर फूड प्लाजा भी बनाया जाएगा, जिसमें यात्रियों को अच्छे नाश्ते के साथ भोजन भी मिल सकेगा. रेलवे स्टेशन पर जिले की ऐतिहासिक स्मारकें भी आपको देखने को मिल जाएंगी. स्टेशन पर आधुनिक एसी वेटिंग रूम, चेंजिंग रूम, शौचालय की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी.
रेलवे स्टेशन पर लोकल प्रोडक्ट्स बेचने की सुविधा और बच्चों के खेलने की जगह भी होगी. रेलवे स्टेशन के परिसर में हरियाली युक्त पार्क भी बनाया जाएगा. इस रेलवे स्टेशन को यात्रियों की सभी सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन पर सिटी सेंटर और दिव्यांग नागरिकों के लिए स्पेशल सुविधा की भी व्यवस्था की जाएगी. प्लेटफार्मों पर यात्रियों के आसानी से आवागमन के लिए रूफ प्लाजा बनाए जाएंगे. जिससे भीड़ होने पर यात्रियों को कोई भी परेशानी नहीं होगी और आसानी से वह समय रहते निर्धारित प्लेटफार्मों तक पहुंच जाएंगे.
बता दें कि धौलपुर का रेलवे स्टेशन करीब 118 साल पुराना हैं लेकिन छोटी लाइन के ब्रॉडगेज परिवर्तन को लेकर ड्राइंग नक्शे का कार्य पूरा नहीं होने के कारण 6 अगस्त को इसका शिलान्यास नहीं हो पाया. लेकिन अब द्वितीय चरण में इसको हरी झंडी मिल जाएगी. बता दें कि उत्तर मध्य रेलवे का धौलपुर रेलवे स्टेशन आगरा मंडल में आता है. रेलवे ने धौलपुर-सरमथुरा तक नैरोगेज लाइन को हटा ब्रॉडगेज कार्य शुरू कर दिया है जो सरमथुरा से होते हुए करौली-गंगापुरसिटी को जोड़ेगी. आगामी दिनों में धौलपुर कोटा रेलवे लाइन से जुड़ जाएगा. फिलहाल रेलवे स्टेशन का युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य जारी है. उत्तर मध्य रेलवे द्वारा धौलपुर से मुरैना के बीच तीसरी रेलवे लाइन का काम चल रहा हैं. तीसरी रेलवे लाइन का काम पूरे होते ही धौलपुर रेलवे स्टेशन पर 6 प्लेटफॉर्म हो जाएंगे.
धौलपुर रेलवे स्टेशन प्रबंधक आरपी मीणा ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत धौलपुर रेलवे स्टेशन को रिमॉडलिंग किया जाएगा और एक लाइन में सभी ऑफिस के भवन बनाए जाएंगे. इसके लिए रेलवे ने पचास करोड़ का बजट आवंटित किया है.
उमेश मिश्रा