Delhi Metro: येलो लाइन पर देरी से चली मेट्रो, उपद्रवियों ने सिग्नल केबल को पहुंचाया नुकसान

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर आज यानी 7 अक्टूूबर की सुबह से ही मेट्रो सेवाएं देरी से संचालित हो रही हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. हाल ही में DMRC ने एक सोशल मीडिया पोस्ट जारी कर हैदरपुर बादली मोड़ और जहांगीरपुरी स्टेशन के बीच मेट्रो सेवाएं प्रभावित होने का कारण बताया है.

Advertisement
Delhi Metro Delhi Metro

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर आज यानी 7 अक्टूबर की सुबह करीब एक घंटे के लिए मेट्रो का परिचालन प्रभावित रहा, जिसके चलते यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरअसल, हैदरपुर बादली मोड़ और जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के बीच कुछ उपद्रवियों द्वारा सिग्नलिंग केबल को नुकसान पहुंचाए जाने के कारण आज सुबह से ही येलो लाइन (समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर, गुरुग्राम) पर ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ा है. इस रूट पर सभी मेट्रो सीमित गति से चल रही हैं, जिसकी वजह से स्टेशन पर भी मेट्रो देरी से पहुंच रही है. हालांकि, येलो लाइन के बाकी हिस्से पर मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं. 

DMRC ने दी जानकारी

डीएमआरसी द्वारा सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जारी किए गए एक पोस्ट के मुताबिक, दिन के समय जनता को होने वाली असुविधा से बचने के लिए मरम्मत का काम मेट्रो सेवा बंद होने के बाद रात्रि के समय में किया जाएगा. दरअसल, येलो लाइन की मेट्रो में सबसे अधिक यात्री सफर करते हैं. इस वजह से येलो लाइन की मेट्रो ट्रेन में यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ होती है. 

Advertisement

बता दें कि येलो लाइन के बाकी हिस्से पर परिचालन सामान्य है. डीएमआरसी ने सुबह 8:50 बजे एक्स पर पोस्ट कर यात्रियों को इसकी सूचना दी थी और कहा था कि हैदरपुर बादली से जहांगीरपुरी के बीच मेट्रो परिचालन प्रभावित है. इसलिए आज सुबह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. येलो लाइन की मेट्रो में सबसे अधिक यात्री सफर करते हैं. इस वजह से येलो लाइन की मेट्रो में प्रतिदिन पैसेंजर जर्नी करीब 18-20 लाख होती है. 

इससे पहले कल यानी 6 अक्टूबर, रविवार को भी सुबह येलो लाइन (समयपुर बादली-मिलेनियम सिटी गुरुग्राम) पर मेट्रो परिचालन करीब एक घंटे तक प्रभावित रहा था और सुबह करीब पौने सात बजे के बाद इस कॉरिडोर पर मेट्रो सामान्य हुई थी. दरअसल, विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन की मरम्मत के चलते कल मेट्रो सेवाएं प्रभावित रही थीं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement