Metro Card रिचार्ज की टेंशन खत्म, मेट्रो में सफर के लिए इस WhatsApp नंबर से बुक करें टिकट, जानें प्रोसेस

अब आपको मेट्रो टिकट के लिए लंबी लाइन में लगने या स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं है. दरअसल, आप वॉट्सअप के जरिए भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है तरीका.

Advertisement
Delhi Metro Travel Ticket Updates Delhi Metro Travel Ticket Updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

Delhi Metro WhatsApp Ticket: अक्सर आपने दिल्ली या नोएडा मेट्रो में सफर किया होगा. इसके लिए कई बार लंबी लाइन लगी होती है और लेट हो जाते हैं. वहीं, स्मार्ट कार्ड भी कई बार टॉप-अप नहीं हो पाता. ऐसे में आप अपने मोबाइल से वॉट्सअप के जरिए मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा प्रोसेस.

ये है WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का प्रोसेस

Advertisement
  • इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में 9650855800 नंबर सेव करें.
  • इसका बाद आप मैसेज में जाकर Hi टाइप करें.
  • आपको language selection का ऑप्शन दिखेगा. 
  • अपनी पसंद के अनुसार आप hindi / english चुन सकते हैं.
  • language selection के बाद आपको कई ऑप्शन दिखेंगे.
  • जिसमें buy ticket, smart card toput, retrieve ticket का ऑप्शन मिलेगा.
  • अगर आपको टिकट बुक करना है तो Buy ticket को चुनें.
  • Buy ticket पर क्लिक करते ही आपको स्टेशन सेलेक्शन का ऑप्शन दिखेगा.
  • वहां आप अपने डेस्टिनेशन को चुन लें.
  • जैसे आप Akshardham से AIIMS तक की टिकट बुक करते हैं तो आपको 40 रुपये लगेंगे.
  • Destination सेलेक्ट करने के बाद आपको continue पर क्लिक करना होगा.
  • आपको वहां Pay with UPI और Pay with other modes का ऑप्शन दिखेगा.
  • इसके बाद आपको वॉट्सअप पर review and pay और pay now का ऑप्शन दिखेगा.
  • अगर आपको टिकट में कोई बदलाव करना है को review पर जाकर कर सकते है.
  • अगर कोई बदलाव नहीं करना है तो pay now पर क्लिक कर Payment menthod select कर लें.
  • होम स्क्रीन पर आपको send payment का ऑप्शन दिखेगा,  उसे सेलेक्ट कर payment कर दें.
  • आपको वॉट्सअप पर आपका QR टिकट दिख जाएगा.

इन बातों का रखें ध्यान
जब भी आप मेट्रो टिकट बुक कर रहे हो तो इस बात का ध्यान रखें कि एक बार में आप 6 टिकट ही बुक कर सकते हैं. Online वॉट्सअप टिकट सुविधा सिर्फ सुबह 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक ही उपलब्ध है. अगर आप एक बार टिकट ले लेते हैं तो आपको कैंसिल का ऑप्शन नहीं दिखेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement