दोस्तों के चैलेंज पर पटाखों के डिब्बों पर बैठ गया शख्स, विस्फोट होते ही चली गई जान

कर्नाटक में दीपावली के मौके पर एक युवक दोस्तों के चैलेंज पर पटाखों के डिब्बों पर बैठ गया. इसी दौरान पटाखों में विस्फोट हो गया और उसकी जान चली गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

कर्नाटक में 31 अक्टूबर को दीपावली की रात को कोनाकुंटे पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर वीवर्स कॉलोनी में एक हैरान करने वाली घटना घटी. जहां पटाखे फोड़ने की शरारत में 32 वर्षीय शबरीश की मौत हो गई. डीसीपी साउथ लोकेश के अनुसार शबरीश और उसके दोस्त पटाखे फोड़ रहे थे, तभी उन्होंने उसे पटाखों से भरे डिब्बे पर बैठने की चुनौती दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पटाखों और रॉकेट से लड़ाई! हॉस्टल के लड़कों के बीच झगड़े का वीडियो वायरल

नशे की हालत में शबरीश ने चुनौती स्वीकार कर ली. उसके दोस्तों ने शर्त रखी थी कि अगर वह पटाखों के ऊपर बैठ जाएगा तो उसे ऑटो-रिक्शा खरीद कर दिया जाएगा. इसके बाद शबरीश पटाखों के डिब्बे के ऊपर बैठ गया. जिससे विस्फोट में शबरीश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे, लेकिन 2 नवंबर को उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: न दिल्ली न मध्य प्रदेश, पटाखों की दुकान में आग लगने का ये वीडियो तेलंगाना का है

घटना के बाद कोनाकुंटे पुलिस ने जानलेवा शरारत से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया और गैर इरादतन हत्या के तहत मामला भी दर्ज किया है. जांचकर्ताओं ने बताया कि शबरीश बेरोजगार था और वादा किए गए ऑटो-रिक्शा से बेहतर भविष्य की उम्मीद में उसने जोखिम भरी चुनौती स्वीकार कर ली. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले प्रदूषण का ठीकरा पटाखों पर क्यो फोड़ते हैं लोग? देखें ब्लैक एंड व्हाइट विश्लेषण

इस घटना को लेकर शबरीश के परिजनों ने दोस्तों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले में FIR दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement