पंजाबी गायक और अभिनेता दीप सिद्धू का 15 फरवरी की रात सोनीपत के पास सड़क हादसे में निधन हो गया. दीप सिद्धू के भाई की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. दीप सिद्धू का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया था.
जानकारी के मुताबिक सोनीपत सिविल अस्पताल में तीन डॉक्टर की टीम दीप सिद्धू के शव का पोस्टमॉर्टम किया. दीप सिद्धू के पोस्टमॉर्टम के लिए जो तीन डॉक्टर की टीम बनाई गई थी, उसमें डॉक्टर पंकज केसवानी, डॉक्टर भानु और डॉक्टर राजेश सिंह शामिल थे. पोस्टमॉर्टम के बाद दीप सिद्धू का शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
दीप सिद्धू का लेकर परिजन और प्रशंसक पंजाब के लिए रवाना हो गए हैं. जिस एम्बुलेंस में दीप सिद्धू का शव लेकर जाया जा रहा है, उस पर परिजनों और समर्थकों ने फूलों की बरसात की. दीप सिद्धू जिंदाबाद के नारे भी प्रशंसकों ने लगाए. पोस्टमॉर्टम के दौरान डीएसपी रैंक के दो पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.
बड़े अपडेट्स
11.00 AM: पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद दीप सिद्धू का शव परिजनों को सौंपा.
10.20 AM: दुर्घटना स्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम.
पंजाब के लुधियाना में होगा अंतिम संस्कार
दीप सिद्धू का शव पोस्टमॉर्टम के बाद पंजाब के लुधियाना ले जाया जाएगा. बताया जाता है कि लुधियाना के गुमान स्टेट में दीप सिद्धू की अंत्येष्टि की जाएगी. दीप सिद्धू के परिजन सोनीपत पहुंच चुके हैं. समर्थक भी सोनीपत सिविल अस्पताल पहुंचने लगे हैं. प्रशासन ने एहतियातन सिविल अस्पताल के बाहर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं.
सड़क हादसे में हुई थी दीप सिद्धू की मौत
बता दें कि पंजाबी के सिंगर और अभिनेता दीप सिद्धू का मंगलवार की रात दिल्ली के करीब हरियाणा के सोनीपत में सड़क हादसे में निधन हो गया था. हादसे के वक्त दीप सिद्धू के साथ रीना राय भी स्कॉर्पियो में सवार थीं. दीप सिद्धू किसान आंदोलन के दौरान उस समय चर्चा में आ गए थे जब 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली के लाल किले पर निशान साहिब फहराया गया था. दीप सिद्धू को इस मामले में आरोपी भी बनाया गया था.
तनसीम हैदर / अमित भारद्वाज / पवन राठी