दिल्ली-कोलकाता के बीच अब रोजाना डायरेक्ट विमान सेवा

अभी तक मंगलवार और गुरुवार को दिल्ली से कोलकाता के बीच कोई फ्लाईट नहीं थी. लेकिन अब इस आदेश के बाद रोजाना दिल्ली से कोलकाता के बीच विमान सेवा बहाल हो जाएगी.

Advertisement
दिल्ली से कोलकाता के बीच रोजाना विमान सेवा (फाइल फोटो) दिल्ली से कोलकाता के बीच रोजाना विमान सेवा (फाइल फोटो)

मनोज्ञा लोइवाल

  • ,
  • 14 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST
  • दिल्ली-कोलकाता के बीच रोजाना विमान सेवा
  • पहले मंगलवार-गुरुवार को नहीं थी फ्लाइट

दिल्ली-कोलकाता के बीच तत्काल प्रभाव से अब रोजाना डायरेक्ट विमान सेवा शुरू करने का आदेश दिया गया है. अभी तक मंगलवार और गुरुवार को दिल्ली से कोलकाता के बीच कोई फ्लाइट नहीं थी. लेकिन अब इस आदेश के बाद रोजाना दिल्ली से कोलकाता के बीच विमान सेवा बहाल हो जाएगी. बंगाल सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 4 जुलाई से दिल्ली और पांच अन्य शहरों से आने-जाने वाली सीधी उड़ानों पर रोक लगा दी थी.

Advertisement

हालांकि एक सितंबर से सीधी विमान सेवा को मंजूरी दी गई लेकिन वो नियमित और रोजाना नहीं थी. यात्रियों को दिल्ली या कोलकाता पहुंचने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट का सहारा लेना पड़ रहा था. दिल्ली के अलावा मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे और नाशिक के लिए भी हफ्ते में कुछ दिनों के लिए कोलकाता से सीधी उड़ानों की इजाजत थी.

वहीं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) विमानों के परिचालन के लिए बोकारो हवाई अड्डे को भी विकसित कर रहा है और क्षेत्रीय संपर्क योजना 'उड़ान' के जरिए इसे पटना तथा कोलकाता से जोड़ा जाएगा. 

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वर्तमान में झारखंड के बोकारो हवाई अड्डे का नियंत्रण और प्रबंधन स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के पास है. यहां से सेल के विमानों या अति विशिष्ट लोगों के विमानों का परिचालन होता है.

Advertisement

बयान के मुताबिक, ''उड़ानों का परिचालन शुरू करने के लिए एएआई 46 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इस हवाई अड्डे को विकसित कर रहा है. इसके तहत टर्मिनल बिल्डिंग, कार पार्किंग, एटीसी (वायु यातायात नियंत्रण) टावर, सुरक्षा घेरा, दमकल केंद्र की व्यवस्था की जाएगी.'' 

देखें: आजतक LIVE TV

एएआई ने बयान में कहा कि परियोजना का 80 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है और नागरिक उड्डयन के लिए जल्द ही हवाई अड्डा तैयार हो जाएगा. शहर को 'उड़ान' योजना के तहत पटना और कोलकाता से जोड़ा जाएगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement