Advertisement

तमिलनाडुः Cyclone Burevi की वजह से 2 एयरपोर्ट आज के लिए बंद

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 दिसंबर 2020, 4:14 AM IST

Burevi Cyclone Updates: तमिलनाडु और केरल के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान बुरेवी (Cyclonic Storm Burevi) का खतरा बना हुआ है. IMD ने पुष्टि की है कि Cyclone 'Burevi' रामनाथपुरम तट तक पहुंचते-पहुंचते कमजोर हो गया है. देर रात तक उसी स्थान के आसपास लैंडफॉल की संभावना है.

Cyclonic Storm Burevi Latest Update 3 December 2020 (फोटो-PTI)

हाइलाइट्स

  • तमिलनाडु-केरल में साइक्लोन की चेतावनी
  • तटीय इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
  • मछुआरों को समुद्र किनारे ना जाने की सलाह
  • पीएम मोदी ने दिया पूरी मदद का आश्वासन
4:13 AM (5 वर्ष पहले)

मदुरै और तूतीकोरिन एयरपोर्ट बंद

Posted by :- Surendra Verma

 

12:02 AM (5 वर्ष पहले)

मदुरै हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं निलंबित

Posted by :- Tirupati Srivastava

आज रात 12 बजे तक मदुरै हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं निलंबित कर दी गई है. तूतीकोरिन हवाई अड्डा भी आज से बंद होना है. 

12:01 AM (5 वर्ष पहले)

कमजोर हुआ Cyclone Burevi

Posted by :- Tirupati Srivastava

IMD ने पुष्टि की है कि Cyclone 'Burevi' रामनाथपुरम तट तक पहुंचते-पहुंचते कमजोर हो गया है. देर रात तक उसी स्थान के आसपास लैंडफॉल की संभावना है. 

7:33 PM (5 वर्ष पहले)

तमिलनाडु के 6 जिलों में अवकाश घोषित

Posted by :- Tirupati Srivastava

Cyclone Burevi के मद्देनजर तमिलनाडु के 6 जिलों में अवकाश घोषित किया गया है. ये जिले हैं- Virudhanagar, Ramanathapuram, Thirunelveli, Thuthukudi,Thenkasi और  Kanyakumari. यहां आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.

Advertisement
6:07 PM (5 वर्ष पहले)

आज रात या कल सुबह दक्षिणी तमिलनाडु के तट को पार करेगा

Posted by :- Tirupati Srivastava

मौसम विभाग के अनुसार. बुरेवी आज रात या कल सुबह तक दक्षिणी तमिलनाडु के तट को पम्बन और कन्याकुमारी के बीच से पार करेगा.

2:44 PM (5 वर्ष पहले)

Cyclone: तमिलनाडु में भारी बारिश जारी

Posted by :- Sana Zaidi

तमिलनाडु में चक्रवात बुरेवी का खतरा मंडरा रहा है, इस बीच राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. 

1:15 PM (5 वर्ष पहले)

चक्रवात बुरेवी: अमित शाह ने तमिलनाडु-केरल के मुख्यमंत्रियों से की बात

Posted by :- Sana Zaidi

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को तमिलनाडु और केरल के मुख्यमंत्रियों से बात की और चक्रवात बुरेवी के मद्देनजर केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता पहुंचाने का आश्वासन किया.

10:42 AM (5 वर्ष पहले)

केरल-तमिलनाडु में NDRF की 26 टीमें तैनात

Posted by :- Sana Zaidi
10:14 AM (5 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में तेज हवाओं के साथ समुद्र में उठीं लहरें

Posted by :- Sana Zaidi
Advertisement
9:53 AM (5 वर्ष पहले)

केरल में NDRF की 8 टीमें तैनात

Posted by :- Sana Zaidi
9:10 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
9:08 AM (5 वर्ष पहले)

केरल में 2000 से अधिक राहत शिविरों का इंतजाम

Posted by :- Sana Zaidi

केरल में चक्रवात बुरेवी के पहुंचने की आशंका के मद्देनजर राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. अधिकारियों ने स्थिति से निपटने के लिए 2000 से अधिक राहत शिविर खोले हैं. इसके अलावा 5 दिसंबर तक मछुआरों के तट पर मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है. 

8:10 AM (5 वर्ष पहले)

मछुआरों को समुद्र किनारे ना जाने की सलाह

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग ने तमिलनाडु और दक्षिण केरल में भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया है. चक्रवाती तूफान के अलर्ट को देखते हुए दोनों ही राज्यों में प्रशासन ने मछुआरों को समुद्र तट पर नहीं जाने की सलाह दी गई है.

8:07 AM (5 वर्ष पहले)

तमिलनाडु-केरल के तटीय इलाकों में बारिश की संभावना

Posted by :- Sana Zaidi

भारत के मौसम विभाग ने चक्रवात बूरवी (Cyclone Storm Burevi) के मद्देनजर आज केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा और अलाप्पुझा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग दक्षिण तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
8:03 AM (5 वर्ष पहले)

Cyclone Burevi: NDRF की टीमें तैनात

Posted by :- Sana Zaidi

चक्रवात के खतरे को देखते हुए तमिलनाडु, कन्याकुमारी और केरल के तटीय इलाकों में राष्ट्रीय आपदा बचाव दल (NDRF) की टीमों को तैयार रखा गया है.

7:54 AM (5 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने तमिलनाडु-केरल के मुख्यमंत्रियों को दिया मदद का भरोसा

Posted by :- Sana Zaidi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु और केरल के मुख्यमंत्रियों से बात की और चक्रवाती तूफान बुरेवी के कारण बन रहे हालातों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने तमिलनाडु और केरल के मुख्यमंत्री को केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
 

7:49 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
7:48 AM (5 वर्ष पहले)

तटीय इलाकों में पूरी सतर्कता

Posted by :- Sana Zaidi

चक्रवात को देखते हुए तिरुवनंतपुरम जिला प्रशासन ने तटीय इलाकों में तैयारियां पूरी कर ली हैं. डिजास्‍टर मैनेजमेंट यूनिटों को तैनात कर दिया गया है. 

7:46 AM (5 वर्ष पहले)

Cyclone Burevi: आज कन्‍याकुमारी पहुंचने की आशंका

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग के अनुसार,  चक्रवाती तूफान बुरेवी मन्‍नार की खाड़ी से होता हुआ 3 दिसंबर को कन्‍याकुमारी के पास पहुंच सकता है.