Cyclone Sitrang: 100 किमी की रफ्तार से बढ़ रहा तूफान, बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट, इन इलाकों में हलचल

सितरंग की वजह से पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना में दिवाली से ही बारिश शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग (IMD) ने तूफान की वजह से ही कोलकाता, हावड़ा, हुगली पूर्वी मिदनापुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में 25 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. इन इलाकों में तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.

Advertisement
Cyclone Sitrang Update  (File Photo) Cyclone Sitrang Update (File Photo)

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

CYCLONE SITRANG UPDATES: दिवाली के मौके पर बंगाल पर संकट के बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के आस-पास के क्षेत्रों में एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. इससे 24 अक्टूबर तक पश्चिम मध्य और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है. 

Advertisement

रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

ये सितरंग तूफान 25 अक्तूबर की सुबह बांग्लादेश कोस्ट में तिनकोना द्वीप और सान द्वीप के बीच से होकर निकलेगा. मौसम विभाग ने तूफान के मद्देनज़र कई जगहों पर रेड, कई जगहों पर ऑरेंज और कई जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, जब तूफान सितरंग बंगाल की सीमा के पास बांग्लादेश में प्रवेश करेगा तो इसकी रफ़्तार 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी और गस्टिंग स्पीड सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी.

भारी बारिश की संभावना

सितरंग तूफान की वजह से पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना में दिवाली पर भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने तूफान की वजह से ही कोलकाता, हावड़ा, हुगली पूर्वी मिदनापुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में 25 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. इन इलाकों में तेज हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. 

Advertisement
Cyclone Sitrang Update

प्रशासन अलर्ट

मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी भी जारी कर दी गई है. पश्चिम बंगाल मेें सितरंग के खतरे से निपटने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. तटीय इलाकों में लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. साथ ही NDRF की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है और स्थानीय प्रशासन हर तरह के एहतियात बरत रहा है.

तूफान का असर आसपास के राज्यों जैसे- बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश समेत बंगाल के तटीय इलाकों में भी देखने को मिल सकता है. इन राज्यों में भी भारी बारिश होने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement