मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात बुरेवी शुक्रवार शाम तक केरल तट से टकरा सकता है. इसके मद्देनजर केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन शुक्रवार शाम 6 बजे तक के लिए बंद किया गया है.
तमिलनाडु के चक्रवाक बुरेवी के प्रभाव से अधिकतर इलाकों में भारी बारिश हो रही है. Kumbakkonam इलाके में पिछले 36 घंटे से जारी बारिश के बीच एक मकान छह गया है. इस हादसे में दंपत्ति की मौत हो गई है.
मौसम विभाग के अनुसार तिरुवनंतपुरम, कोल्लाम, पठनमथिट्टा, कोट्टायम, अलप्पुझा, इडुकी और एर्नाकुलम जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
01) 6E 7183 CHENNAI TO TUTICORIN STD:- 08:35 HRS
02) 6E 7228 CHENNAI TO TUTICORIN STD:- 11:50 HRS
03) 6E 7185 CHENNAI TO TUTICORIN STD:- 11:00 HRS
04) 6E 172 CHENNAI TO MADURAI STD:- 09:35 HRS
05) 6E 6558 CHENNAI TO TUTICORIN STD :- 09:45 HRS
SPICEJET ने रद्द की ये उड़ानें
01) SG 8104 CHENNAI TO DELHI STD :- 06:55 HRS
02) SG 3032 CHENNAI TO GOA STD :- 12:35 HRS
केरल में चक्रवात बुरेवी के खतरे को देखते हुए 2000 से अधिक राहत शिविर खोले गए हैं. तिरुवनंतपुरम में जिला प्रशासन ने 217 राहत शिविर खोले हैं. आपदा संभावित क्षेत्रों से 15,840 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है.
केरल में बुरेवी चक्रवात के आने के साथ भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर राज्य सरकार ने पांच जिलों में शुक्रवार को अवकाश की घोषणा कर दी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि चक्रवात बुरेवी 4 दिसंबर को केरल से टकरा सकता है. इसलिए दक्षिण तमिलनाडु एवं दक्षिण केरल के तटों के लिए रेड अलर्ट जारी है.
तमिलनाडु की सरकार ने राज्य के 6 जिलों कन्याकुमारी, तिरुनेवली, तेंकासी, रामनाथपुरम, विरुधुनगर और तूतिकोरिन में सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) का ऐलान किया है. इन सभी जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी है.
मौसम विभाग ने तमिलनाडु और दक्षिण केरल में भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया है. चक्रवाती तूफान के अलर्ट को देखते हुए दोनों ही राज्यों में प्रशासन ने मछुआरों को समुद्र तट पर नहीं जाने की सलाह दी गई है.
चक्रवात को देखते हुए तिरुवनंतपुरम जिला प्रशासन ने तटीय इलाकों में सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है. डिजास्टर मैनेजमेंट यूनिटों को तैनात कर दिया गया है. चक्रवात के खतरे को देखते हुए तमिलनाडु, कन्याकुमारी और केरल के तटीय इलाकों में राष्ट्रीय आपदा बचाव दल (NDRF) की 26 टीमों को तैयार रखा गया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को तमिलनाडु और केरल के मुख्यमंत्रियों से बात की और चक्रवात बुरेवी के मद्देनजर केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता पहुंचाने का आश्वासन किया. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करके मदद का भरोसा दिया था.