दिल्ली नगर निगम ने दक्षिणी क्षेत्र में अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की. नगर निगम की टीम अवैध निर्माण की कड़ी निगरानी कर रही है. दिल्ली नगर निगम के संज्ञान में आया कि कुछ बिल्डर सक्षम अधिकारी से बिना अनुमति लिए अवैध निर्माण करा रहे हैं. कुछ बेईमान बिल्डर लोगों को बड़े फ्लैट्स का लालच देकर अपने जाल में फंसा लेते हैं और जब लोगों को पता चलता है कि उक्त निर्माण अवैध है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.
सिविल लाइंस क्षेत्र के स्वरूप नगर वार्ड में 4 स्थानों पर कृषि भूमि पर काटी जा रही अवैध कॉलोनियों और दक्षिणी क्षेत्र में अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई करते हुए निगम ने बुल्डोजर चलाया. आंकड़े के तहत सिर्फ साउथ दिल्ली में 01 दिसंबर 2023 से अब तक 111 तोड़फोड़ एवं सीलिंग की कार्रवाई निगम ने कर दी.
दिल्ली नगर निगम ने अवैध निर्माण एवं अवैध रूप से कृषि भूमि पर की जा रही प्लॉटिंग के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली नगर निगम ने डीडीए के साथ मिलकर स्थानीय पुलिस की सहायता से सिविल लाइंस क्षेत्र के स्वरूप नगर वार्ड में अवैध रूप से कृषि भूमि की जा रही प्लॉटिंग को ध्वस्त किया.
यहां पर चला बुलडोजर
दिल्ली नगर निगम की टीम ने स्वरूप नगर वार्ड में खसरा नं 1/6,1/15 गली नं 08 केला गोदाम के निकट 10,000 गज, खसरा नं 1/7 गली नं 08 कृष्णा वाटिका के निकट 6000 गज, खसरा नं 2/20,2/21 गली नं 08 स्वरूप नगर 8000 गज एवं खसरा नं 1246-1247 गली नं 15 स्वरूप नगर 8500 गज में कृषि भूमि पर अवैध रूप से की जा रही प्लॉटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान उपरोक्त भूमि पर बिल्डर द्वारा की गई चारदीवारी,कमरे और सड़क इत्यादि निर्माण को पूर्ण रूप से ध्वस्त किया गया.
साउथ में इन इलाकों में चला बुलडोजर
दिल्ली नगर निगम ने डेरा मंडी,आया नगर,भाटी,छतरपुर,महरौली, नेब सराय,ग्रीन पार्क,सफदरजंग एन्क्लेव,ग्रेटर कैलाश भाग 1 एवं 2, मांडी,भाटी इत्यादि स्थानों पर कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान कृषि भूमि पर अवैध रूप से की जा रही प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया. निगम की टीम ने 08 स्थानों पर प्लॉटिंग के लिए शुरुआती दौर में की जा रही चारदीवारी को ध्वस्त किया. दिल्ली नगर निगम की टीम ने दक्षिणी क्षेत्र में 01 दिसंबर से आज तक 111 अवैध निर्माणों को ध्वस्त एवं सील किया.
दिल्ली नगर निगम का फील्ड स्टाफ अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई करने पर विशेष ध्यान दे रहा है. निगम ने अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों के विरुद्ध अभियोजन भी दायर किए हैं. दिल्ली नगर निगम दिल्ली की जनता से अपील करता है कि सस्ते मकान एवं प्लाट के लालच में बेईमान बिल्डरों के झांसे में न आएं.
aajtak.in