Advertisement

Live: Omicron की रफ्तार तेज, देश में मरीजों का आंकड़ा 200 पार, जम्मू में मिला पहला मामला

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 दिसंबर 2021, 4:31 PM IST

New Corona Variant Omicron Cases, Coronavirus Latest News: दुनिया में तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट की रफ्तार भारत में भी तेज हो गई है. भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है. इनमें से दिल्ली में 54 मरीज मिल चुके हैं.

20 दिन से भी कम समय में देश में ओमिक्रॉन के मामले 200 पहुंच गए हैं. (फाइल फोटो-PTI)

हाइलाइट्स

  • दुनिया के 90 देशों तक पहुंचा ओमिक्रॉन
  • भारत में ओमिक्रॉन के 200 मामले आए
  • महाराष्ट्र में 54 में से 28 मरीज ठीक हुए
  • देश के 13 राज्यों तक पहुंचा ओमिक्रॉन

New Corona Variant Omicron Cases, Coronavirus Latest News: कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. राजधानी दिल्ली में 54 मामले सामने आ चुके हैं, यानी हर 4 में से 1 मरीज यहीं मिल रहा है. हालांकि, राहत की बात ये भी है कि 200 में से 77 मरीज ठीक हो चुके हैं. जम्मू- कश्मीर में ओमिक्रॉन के तीन मामलों की पुष्टि हुई है. इन लोगों के सैंपल 30 नवंबर को लिए गए थे.

4:31 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली सरकार आपके साथ: केजरीवाल

Posted by :- Akash Shukla

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमको लगता है कि दिल्ली में शायद बहुत ज्यादा इसका प्रकोप ना हो क्योंकि दिल्ली के अंदर सीरो सर्वे 95% से ज्यादा आया है इसका मतलब इतने लोग पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं उनके अंदर एंटीबॉडीज हैं. और दूसरा 99 फ़ीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. इन परिस्थितियों को देखते हुए बहुत ज्यादा प्रकोप होना तो नहीं चाहिए लेकिन अगर होता है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है हम सब साथ हैं दिल्ली सरकार आपके साथ है दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है.

8:20 PM (4 वर्ष पहले)

जम्मू- कश्मीर में ओमिक्रॉन के तीन मामले

Posted by :- Mrinal Sinha

जम्मू- कश्मीर में ओमिक्रॉन के तीन मामलों की पुष्टि हुई है. इन लोगों के सैंपल 30 नवंबर को लिए गए थे.

7:56 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में मिले ओमिक्रॉन के 11 नए मरीज

Posted by :- Mrinal Sinha

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 11 और मरीज पाए गए हैं. इनमें से 8 मुंबई एयरपोर्ट पर मिले हैं.

4:17 PM (4 वर्ष पहले)

एलएनजेपी अस्पताल में ओमिक्रॉन के 34 मामले

Posted by :- Mrinal Sinha

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में अब तक ओमिक्रॉन के 34 मामले पाए गए हैं, जिनमें से 17 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ये जानकारी दी है. दिल्ली में ओमिक्रॉन के 54 केस पाए जाने के सवाले पर  जैन ने कहा- कि हम केंद्रीय और निजी अस्पतालों से पता करेंगे.

Advertisement
3:49 PM (4 वर्ष पहले)

ब्रिटेन से गोवा आए 4 यात्री कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Mrinal Sinha

बाहरी देशों से कोरोना और अमोक्रॉन की भारत में एंट्री लगातार जारी है. आज ही ब्रिटेन से गोवा आए 4 यात्री कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.

1:00 PM (4 वर्ष पहले)

ओडिशा में भी ओमिक्रॉन का पहला केस

Posted by :- Priyank Dwivedi

देश के 12 राज्यों में फैल चुका अब ओडिशा में भी पहुंच गया है. यहां मंगलवार को ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आए. दोनों ही विदेश से लौटे थे. सूत्रों ने बताया कि जो दो मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले हैं, उनमें से एक नाइजीरिया से लौटा था और दूसरा कतर से आया था.

(इनपुटः मोहम्मद सूफियान)

11:03 AM (4 वर्ष पहले)

ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 200 पहुंची

Posted by :- Priyank Dwivedi

देश में ओमिक्रॉन अब तेजी से फैलने लगा है. आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब 200 मरीज ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मिल चुके हैं. सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं. इन दोनों राज्यों में 54-54 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के 12 राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन पहुंच चुका है.

  

9:30 AM (4 वर्ष पहले)

देश में कोरोना के 5,326 नए केस आए

Posted by :- Priyank Dwivedi

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी गिरावट आई है. बीते दिन देश में कोरोना के 5,326 नए केस आए और 453 मरीजों की मौत हुई. कोरोना के नए मामले रविवार की तुलना में 18.8% कम हैं. सबसे ज्यादा 2,230 केस और सबसे ज्यादा 419 मौतें केरल में हुई हैं. एक्टिव केसेस की संख्या में भी कमी आई है. फिलहाल देश में इलाज करा रहे कोरोना मरीजों की संख्या 79,097 है.

8:04 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 31, दिल्ली में 12 मरीज ठीक

Posted by :- Priyank Dwivedi

देशभर में ओमिक्रॉन संक्रमण भले ही तेजी से फैल रहा है, लेकिन राहत की बात ये भी है कि इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के अब तक 54 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 31 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, दिल्ली में अब तक 28 मरीज मिले हैं, जिसमें से 12 को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Advertisement
7:30 AM (4 वर्ष पहले)

अमेरिका में ओमिक्रॉन से पहली मौत!

Posted by :- Priyank Dwivedi

ब्रिटेन के बाद अमेरिका में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत होने की खबर है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इस बात की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि अमेरिका में ओमिक्रॉन से पहली मौत हो चुकी है. हालांकि, अब तक सही तरह से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

7:00 AM (4 वर्ष पहले)

यूएस और यूरोप में फैलने लगा है ओमिक्रॉन

Posted by :- atul kushwaha

यूएस में इस माह COVID मामलों में 50% की वृद्धि हुई है. वाशिंगटन ने इनडोर मास्क का आदेश दिया है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि ओमिक्रॉन को लेकर वह जरूरत पड़ने पर सख्त कदम उठाएंगे. यूके का कहना है कि पूरे यूएस और यूरोप में ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है. नीदरलैंड में चौथा लॉकडाउन शुरू कर दिया गया है. वहीं अन्य यूरोपीय राष्ट्र क्रिसमस के आयोजनों पर प्रतिबंधों लगाने की तैयारी में हैं. (एजेंसी)

5:44 AM (4 वर्ष पहले)

विदेश से इंदौर पहुंचे छह यात्री निकले कोविड पॉजिटिव

Posted by :- atul kushwaha

मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर भूरेसिंह सेतिया ने मीडिया को बताया कि तंज़ानिया से 2 पैसेंजर, यूएसए से 2, यूएई से 1 और घाना से 1 पैसेंजर आया. इनकी जांच में ये कोविड पॉजिटिव पाए गए. पहले भी 6 लोग विदेश से थे, जो पॉजिटिव पाए गए थे, इनमें से नाइजीरिया से आए दो बच्चे स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए हैं. (एजेंसी)

5:07 AM (4 वर्ष पहले)

ओमिक्रॉन को देखते हुए ग़ाज़ियाबाद में वेंटिलेटर के साथ कोविड वार्ड तैयार 

Posted by :- atul kushwaha

ओमिक्रॉन केसों की बढ़ोतरी के बीच दिल्ली के हालात को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली की सीमा से लगे जिले में तैयारी शुरू कर दी है. ग़ाज़ियाबाद के कौशाम्बी में यशोधरा अस्पताल को कोविड के लिए तैयार कर दिया गया है. इसमें 200 से ज्यादा बेड तैयार किए गए हैं.

4:00 AM (4 वर्ष पहले)

WHO की मुख्य वैज्ञानिक बोले: विश्व स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाने की जरूरत

Posted by :- atul kushwaha

WHO की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए कहा कि दुनियाभर में कोविड​​​​-19 टीकाकरण अभियान चलाने की जरूरत है. महाराष्ट्र के सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज में आयोजित PANEX-21 में पूर्ण सत्र में डॉ. स्वामीनाथन ने कहा कि हम दुनिया भर में जितना संभव हो सके, टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार और मजबूत करना चाहते हैं.

Advertisement
3:57 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए बनाया isolation ward और खास वेंटीलेटर्स

Posted by :- atul kushwaha

पहली और दूसरी लहर के बाद अब संभवत: तीसरी लहर और ओमिक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए लोगों के मन में डर बढ़ता जा रहा है. नोएडा के यथार्थ अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए अब 1200 बेड्स की व्यवस्था कर दी गई है. 66 आईसीयू बेड्स लगाए गए हैं. बच्चों के लिए भी अलग से 16 आईसीयू बेड की व्यवस्था की गई है. यथार्थ हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉक्टर मंजू त्यागी ने कहा कि यहां एक स्पेशल आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.