देश में कोरोना की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. पिछले 24 घंटे के अंदर 1 लाख 61 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 879 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना की चपेट में कई वीवीआईपी भी आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और बीजेपी नेता अनिल बलूनी भी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव हो गए.
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने ट्वीट करके कहा, 'आप को अवगत करना चाहता हूं कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मुझे किसी भी प्रकार का सिमटम नहीं है, निवेदन है कि मुझसे संपर्क में आये सभी लोग, कृपया कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन करें, हम सब मिलकर इस महामारी से जीत हासिल करेंगे.'
वहीं, बीजेपी नेता अनिल बलूनी ने कहा, 'मित्रों, आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, मैंने तत्काल उपचार प्रारम्भ कर दिया है, कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है, आप सभी भी अपना ध्यान रखें.'
aajtak.in