टैलेंट हंट से प्रवक्ता चुनेगी कांग्रेस, बनाया गया पैनल, जानिए कौन-कौन होंगे शामिल

प्रवक्ता चुनने के लिए तीन इंटरव्यूवर, चार प्रदेश स्तर के नेता और दो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी स्तर के लोग शामिल होंगे. टैलेंट हंट के माध्यम से आवेदक अपनी योग्यता, क्षमता और रुचि अनुसार पार्टी के पदाधिकारी बन सकेंगे. प्रक्रिया में इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से कांग्रेस प्रदेश स्तर, जिला, ब्लॉक और मंडलम स्तर पर विभिन्न टीम और पदाधिकारियों की नियुक्ति करेगी.

Advertisement
कांग्रेस में टैलेंट हंट से चुना जाएगा प्रवक्ता (फाइल फोटो) कांग्रेस में टैलेंट हंट से चुना जाएगा प्रवक्ता (फाइल फोटो)

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

राजनीति में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए कांग्रेस ने दरवाजा खोल दिया है. किसी कॉरपोरेट कंपनी की तरह अब प्रवक्ता कांग्रेस में तभी बनेंगे जब इंटर्व्यू पास होंगे. भविष्य में कांग्रेस संगठन में पदों पर टैंलेट हंट के तहत नियुक्ति करेगी. कांग्रेस ने इसे अभिनव प्रयोग कहा है और कांग्रेस की विचारधारा व नीति में विश्वास रखने वाले राजनीति और समाजसेवा में एक साथ काम करने इच्छुक युवा और आम लोग कांग्रेस के साथ सीधे जुड़ेंगे. इसका नाम दिया गया है प्रतिभा से परिवर्तन

Advertisement

बन गई टैलेंट कमेटी
तीन इंटरव्यूवर, चार प्रदेश स्तर के नेता और दो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी स्तर के लोग शामिल होंगे. टैलेंट हंट के माध्यम से आवेदक अपनी योग्यता, क्षमता और रुचि अनुसार पार्टी के पदाधिकारी बन सकेंगे. प्रक्रिया में इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से कांग्रेस प्रदेश स्तर, जिला, ब्लॉक और मंडलम स्तर पर विभिन्न टीम और पदाधिकारियों की नियुक्ति करेगी.

प्रदेश अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने बताया क्वालिफाइड, प्रोफेशनल और आम लोगों को कांग्रेस संगठन के साथ राजनीति में अपना केरियर बनाने के अवसर मिलेंगे जो विभिन्न कारणों से राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं हो पाए हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस का मानना है कि टैलेंट हंट प्रक्रिया के माध्यम से राजनीति में सकारात्मक सहभागिता और पारदर्शिता बढ़ेगी और आम लोग राजनीतिक निर्णय की प्रक्रिया में और अधिक भागीदारी कर सकेंगे.  

Advertisement

एमपी से लिया आइडिया
कांग्रेस पार्टी पूर्व में मध्य प्रदेश और युवा कांग्रेस में इसी प्रक्रिया के माध्यम से संगठन की टीम का सफलतापूर्वक विस्तार कर चुकी है. कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी बनने के इच्छुक लोगों और युवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक गूगल फार्म के माध्यम से जिसमें आवेदक अपना पूरा विवरण दे सकेंगे. सोशल मीडिया व अन्य पोर्टल के माध्यम से प्रक्रिया का प्रचार प्रसार होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा आवेदक कांग्रेस पार्टी से जुड़ें.

यहां होगी तैनाती
विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट, आवेदकों की स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के माध्यम से अंतिम चयन कर पार्टी में जुड़ने वाले इच्छुक लोगों की विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाऐंगी. लवली ने कहा कि  कांग्रेस पार्टी ने आगामी एक माह में उपरोक्त प्रक्रिया को संपूर्ण कर संगठन में पदाधिकारियों की चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement