Telangana Congress Candidate List: कांग्रेस ने जारी की तेलंगाना की लिस्ट, प्रवक्ता पवन खेड़ा की पत्नी को मिला टिकट, प्रदेश अध्यक्ष भी लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस ने तेलंगाना चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी है. शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन जारी हुई इस लिस्ट में 55 उम्मीदवार शामिल हैं.

Advertisement
कांग्रेस ने जारी की 55 उम्मीदवारों की लिस्ट कांग्रेस ने जारी की 55 उम्मीदवारों की लिस्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

कांग्रेस ने तेलंगाना चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी है. शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन जारी हुई इस लिस्ट में 55 उम्मीदवार शामिल हैं. इनमें रेवंत रेड्डी (कोडंगल), हुजूरनगर से चुनाव लड़ रहे उत्तम कुमार रेड्डी, मुलुगु से दसारी सीताक्का, मेडक से मयनामपल्ली रोहित राव, मल्काजगिरी से मयनामपल्ली हनुमंत राव और कई अन्य नाम शामिल हैं.

Advertisement



कांग्रेस ने नवरात्रि के दिन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है. 119 सीटों वाले तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी. यहां पिछली बार दिसंबर 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे और तेलंगाना राष्ट्र समिति ने राज्य में सरकार बनाई थी. इसका नाम अब भारत राष्ट्र समिति कर दिया गया. चंद्रशेखर राव दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे.

तेलंगाना जीतने में जुटी है कांग्रेस
बता दें कि दक्षिणी राज्य कर्नाटक जीतने के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं और अब वह तेलंगाना को जीतने की हर संभव कोशिश कर रही है. इसी को देखते हुए कांग्रेस ने बीते महीने सितंबर में वहां रैली की और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने की बड़े-बड़े चुनावी वादे किए थे. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हैदराबाद के पास एक रैली को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले तेलंगाना के लिए 6 गारंटियों की घोषणा की थी.

Advertisement

सोनिया गांधी ने किए थे कई चुनावी वादे किए थे
उन्होंने कहा कि मुझे अपने सहयोगियों के साथ इस महान राज्य तेलंगाना के जन्म का हिस्सा बनने का अवसर मिला.अब इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार देखना मेरा सपना है, जो समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेगी. सोनिया ने ऐलान किया कि महालक्ष्मी योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे.साथ ही कहा कि अगर तेलंगाना में हमारी सरकार आई तो सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा प्रदान की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement