चेन्नई एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे दो लेब्रा डॉग्स हुए रिटायर, CISF ने रखा सम्मान समारोह

समारोह के दौरान बादल और राजी को स्टेज पर बुलाया गया. उन्हें सम्मान स्वरुप बकायदा सर्टिफिकेट जारी किया गया. इतना ही नहीं उनके लिए एक केक भी काटा गया. इन दोनों की जगह तीन नए डॉग लाए गए हैं. इन्हें भी समारोह के दौरान इंट्रोड्यूस किया गया.

Advertisement
गार्ड डॉग को दिया गया रिटायरमेंट सम्मान (फोटो- आजतक) गार्ड डॉग को दिया गया रिटायरमेंट सम्मान (फोटो- आजतक)

आशीष पांडेय

  • चेन्नई,
  • 21 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST
  • गार्ड डॉग को दिया गया रिटायरमेंट सम्मान
  • विदाई पर सर्टिफिकेट भी जारी किया गया

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने चेन्नई में दो लेब्रा डॉग्स बादल और राजी के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया था. ये दोनों सुरक्षाबल से रिटायर हो रहे थे. ये दोनों चेन्नई एयरपोर्ट पर काम करते थे. लेकिन शुक्रवार को उनकी विदाई हो गई. इसी मौके पर इन दोनों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. बादल की उम्र 11 साल है, जबकि राजी की उम्र 10 साल. 

Advertisement

सीआईएसएफ के अधिकारी बी कुमार ने आयोजन को लेकर कहा कि इन दोनों लेब्रा डॉग को मैंने ही ट्रेंड किया था. जब वो बहुत छोटे थे. इन दोनों ने एयरपोर्ट की सुरक्षा करने में हमारी शानदार मदद की है. उन्होंने कहा, 'दोनों डॉग ने एयरपोर्ट की सुरक्षा में बहुत ही शानदार काम किया है. रिटायरमेंट के बाद ये दोनों मेरे ही साथ रहने वाले हैं. क्योंकि इनको बचपन से मैंने ही रखा है.'  

और पढ़ें- तालिबान ने भारतीयों समेत 150 लोगों को छोड़ा, अफगान मीडिया का दावा- लौट रहे हैं काबुल एयरपोर्ट

समारोह के दौरान बादल और राजी को स्टेज पर बुलाया गया. उन्हें सम्मान स्वरूप बकायदा सर्टिफिकेट जारी किया गया. इतना ही नहीं उनके लिए एक केक भी काटा गया. इन दोनों की जगह तीन नए डॉग लाए गए हैं. इन्हें भी समारोह के दौरान इंट्रोड्यूस किया गया. इन तीनों डॉग ने अपने ट्रेनर के साथ अपने हुनर का परिचय दिया.

Advertisement

बाद में बादल और राजी को सीआईएसएफ की गाड़ी में बैठाया गया. बाकी ऑफिसर्स ने उन्हें सम्मान स्वरूप बाहर के गेट तक छोड़ने आए. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement