फूड डिलीवरी ब्वॉय के पीछे पड़ा कस्टमर का कुत्ता, घबराहट में तीसरी मंजिल से कूदा, हालत गंभीर

तीसरी मंजिल से गिरकर घायल हुए रिजवान ने बताया कि "जब मैं कस्टमर के घर पहुंचा तो एक 11 वर्षीय जर्मन शेफर्ड दरवाजा खोलते ही मुझपर भौंकने लगा और मेरी ओर भागा.मैं डर गया और जैसे ही मैं वापस भागा तो वह मेरे पीछे भागने लगा.मैं बिना सोचे समझे इमारत से कूद गया."  

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

हैदराबाद में एक पालतू कुत्ते के एक फूड डिलीवरी एजेंट के पीछे पड़ने से गंभीर हादसा हो गया.  दरअसल, फूड डिलीवरी करने आए एजेंट के पीछे ये पालतू कुत्ता इस कदर पड़ गया कि वह इमारत की तीसरी मंजिल से कूद गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.यह घटना तब हुई जब स्विगी के साथ काम करने वाले 23 वर्षीय मोहम्मद रिजवान बंजारा हिल्स में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में पार्सल देने गया था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि रिजवान बंजारा हिल्स में लुंबिनी रॉक कैसल अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर के शोभना नाम की महिला को पार्सल देने गया था. जब उसने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खुला तो शोभना का पालतू कुत्ता, जर्मन शेफर्ड, उस पर भौंकने लगा और उसपर झपट पड़ा.

रिजवान ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि "जब मैं कस्टमर के घर पहुंचा तो एक 11 वर्षीय जर्मन शेफर्ड दरवाजा खोलते ही मुझपर भौंकने लगा और मेरी ओर भागा.मैं डर गया और जैसे ही मैं वापस भागा तो वह मेरे पीछे भागने लगा.मैं बिना सोचे समझे इमारत से कूद गया."  

 फ्लैट मालिक शोभना ने एंबुलेंस बुलाकर रिजवान को तुरंत निजाम आयुर्विज्ञान संस्थान (NIMS) पहुंचाया.फिलहाल उसकी हालत गंभीर है. बंजारा हिल्स के पुलिस निरीक्षक एम नरेंद्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया- कुत्ते के झपटकर दौड़ाने से घबराया रिजवान तीसरी मंजिल से कूद गया और गंभीर हादसे का शिकार हो गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement