कर्नाटक: श्रद्धालुओं के ऊपर गिरा श्री वीरभद्रेश्वर मंदिर का रथ, हादसे का वीडियो आया सामने

मामला चन्नप्पनपुरा गांव का है. जहां लोग वीरभद्रेश्वर मंदिर के रथ के साथ जुलूस निकालकर कार्तिक मास का उत्सव मना रहे थे. तभी अचानक से मंदिर परिसर में रथ का हिस्सा श्रद्धालुओं की भीड़ के ऊपर गिर गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. मामले का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
कार्तिक मास का उत्सव मना रहे थे श्रद्धालु कार्तिक मास का उत्सव मना रहे थे श्रद्धालु

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

कर्नाटक के चामराजनगर जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया. कारण, कार्तिक मास का उत्सव मना रहे लोगों के ऊपर श्रीवीरभद्रेश्वर मंदिर का रथ पलटकर गिर गया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. दरअसल, मामला चन्नप्पनपुरा गांव का है. जहां लोग वीरभद्रेश्वर मंदिर के रथ के साथ जुलूस निकालकर कार्तिक मास का उत्सव मना रहे थे. तभी अचानक से मंदिर परिसर में रथ का हिस्सा श्रद्धालुओं की भीड़ के ऊपर गिर गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. मामले का वीडियो भी सामने आया है. 

Advertisement

बता दें कि इससे पहले शनिवार को कर्नाटक के शिवमोगा जिले में बुल दौड़ प्रतियोगिता के दौरान हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई थी. यह हादसे शिवमोग्गा के दो अलग-अलग गांवों में हुए थे. शिकारीपुरा के गामा गांव में बुल दौड़ प्रतियोगिता के दौरान बेकाबू बैल ने एक शख्स को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. इसी तरह सोराबा तालुका के जेड गांव में भी बैल की टक्कर से एक शख्स की मौत हो गई.

गौरतलब है कि बुल दौड़ कर्नाटक के तटीय इलाकों में आयोजित होने वाला पारंपरिक त्योहार है, जिसे होरी हब्बा के नाम से जाना जाता है. इस दौरान स्थानीय लोग अपने बैलों को सजाकर उन्हें दौड़ प्रतियोगिता में लेकर आते हैं. इन हादसों में मारे गए लोगों की पहचान शिकारीपुरा के गामा गांव के प्रशांत (36) और सोराबा तालुक के जेड गांव के आदि (20) के रूप में हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement