भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर नई ट्रेनों की घोषणा करता है. त्योहारों या किसी खास मौके पर रेलवे की तरफ कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की जाती है. इसी कड़ी में गणेश चतुर्थी के मौके पर मध्य रेलवे भक्तों की सुविधा के लिए करीब 260 गणपति स्पेशल चला रहा है. आइए जानते हैं गणपति स्पेशन ट्रेनों का रूट और टाइमिंग.
1 से 18 सितंबर तक चलने वाली गणपति स्पेशल ट्रेनें
1. ट्रेन नंबर 01151 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 00.20 बजे खुलेगी जो सावंतवाड़ी रोड छत्रपति शिवाजी दिन में 14.20 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन 01.09.2024 से 18.09.2024 तक चलेगी.
2. 1. ट्रेन नंबर 01152 सावंतवाड़ी रोड से 15.10 बजे खुलेगी जो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस शाम 04.35 बजे पहुंचेगी.यह ट्रेन 01.09.2024 से 18.09.2024 तक चलेगी.
यहां होगा ट्रेन का हॉल्ट
इन ट्रेनों का हॉल्ट डोडोर, ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, वूर, खोड, चिपलुन, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाडी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग और कुडाल होगा.
3. ट्रेन नंबर 01165 लोकमान्य तिलक स्टेशन से रात 00:45 बजे प्रस्थान करेगी, जो दिन में 12:30 बजे कुदाल पहुंचेगी. ये ट्रेन हर मंगलवार ( 03.09.2024, 10.09.2024 और 17.9.2024) को चलाई जाएगी.
4. ट्रेन नंबर 01166 बजे कुदाल से शाम 16:30 बजे प्रस्थान करेगी, जो शाम 04:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. ये ट्रेन हर मंगलवार ( 03.09.2024, 10.09.2024 और 17.9.2024) को चलाई जाएगी.
यहां होगा ट्रेन का हॉल्ट
इस ट्रेन का स्टॉपेज थाने, पनवेल, रोहा, मनगांव, वीर (केवल 01168 यूपी के लिए), खेड़, चिपलून, सवार्डो, अरावली रूड केवल 01168 यूपी के लिए), संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावोड (केवल 01168 यूपी के लिए), रोजपुर रोड, वैभववाड़ी रूड, नंदगांव (केवल 01168 यूपी के लिए) यूपी, कोंकोवली और सिंधुदुर्ग होगा.
5. ट्रेन नंबर 01155 बजे दिवा से 07:15 बजे प्रस्थान करेगी, जो 22:50 बजे चिपलून पहुंचेगी. ये ट्रेन हर दिन 01.09.2024 से लेकर 18.09.2024 तक चलेगी.
6. ट्रेन नंबर 01156 बजे चिपलून से 15:30 बजे प्रस्थान करेगी, जो 22:50 बजे दिवा पहुंचेगी. ये ट्रेन हर दिन 01.09.2024 से लेकर 18.09.2024 तक चलेगी.
यहां चेक करें ट्रेन का स्टॉपेज
इस ट्रेन का स्टॉपेज निलजे, तलोजा पंचानंद, कलंबोली, पनवेल, सोमताने, रसायनी, अप्टो, साइट, हमारापुर, पेन, कासु, नागोठाणे, निदी, रोहो, कोलोड, इंदापुर, मानगांव, गोरेगांव रोड, वीर, सोप वामने, करंजडी, विनेहेरे, दीवानखौटी, कलंबोनी, खेड़ और अंजनी होगा.
7. ट्रेन नंबर 01131 लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से 20:00 बजे प्रस्थान करेगी, जो शाम 04:50 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी. ये ट्रेन हर शुक्रवार और शनिवार 06.09.2024, 07.09.2024, 13.09.2024, 14 09.2024) के लिए है.
8. ट्रेन नंबर 01032 रत्नागिरी से 08:40 बजे प्रस्थान करेगी जो 17:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी. ये ट्रेन हर शुक्रवार और शनिवार 07.09.2024, 08.09.2024, 13.09.2024, 14.09.2024, 15. 09.2024) के लिए है.
यहां चेक करें ट्रेन का स्टॉपेज
इस ट्रेन का स्टॉपेज ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, करंजडी, खेड़, चिपलून, सवार्डो,अरावली रोड और संगमेश्वर रोड
होगा.
9. ट्रेन नंबर 01443 पनवेल से 04:40 बजे खुलेगी, जो 11:50 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी. यह ट्रेन हर रविवार (08.09.2024 और 15.09.2024 ) के लिए है.
10. ट्रेन नंबर 01444 रत्नागिरी से 17:50 बजे प्रस्थान करेगी जो 01:30 बजे पनवल पहुंचेगी. यह ट्रेन हर शनिवार (07.09.2024 और 14.09.2024 ) के लिए है.
यहां चेक करें ट्रेन का स्टॉपेज
इस ट्रेन का स्टॉपेज पेन, रोहा, मानगांव, वीर, करंजडी, खेड़, चिपलून, सवार्डो,अरावली रोड और संगमेश्वर रोड
होगा.
अहमदाबाद–कुडाल और अहमदाबाद-मंगलुरु स्टेशनों के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन-
1. ट्रेन संख्या 09412 अहमदाबाद- कुडाल साप्ताहिक स्पेशल 03, 10 और 17 सितंबर, मंगलवार को अहमदाबाद से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.30 बजे कुडाल पहुंचेगी.
2. इसी तरह ट्रेन संख्या 09411 कुडाल-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 04, 11 और 18 सितंबर, बुधवार को कुडाल से 04.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
ट्रेन का स्टॉपेज- यह ट्रेन वडोदरा, सूरत, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, करंजाडी, खेड़, चिपलून, सावर्डा, आरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाडी रोड, नंदगांव रोड, कणकवली और सिंधुदुर्ग स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे.
3. ट्रेन संख्या 09424 अहमदाबाद- मंगलुरु साप्ताहिक स्पेशल 06, 13 और 20 सितंबर, शुक्रवार को अहमदाबाद से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.45 बजे मंगलुरु पहुंचेगी.
4. इसी तरह ट्रेन संख्या 09423 मंगलुरु-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 07, 14 और 21 सितंबर, शनिवार को मंगलुरु से 22.10 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 02.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
ट्रेन का स्टॉपेज- नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, सावर्डा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाडी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाळ, सावंतवाडी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव, काणकोण, कारवार, अंकोला, गोकर्ण रोड, कुमटा, मुरुडेश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बैंदूर, कुंडापुरा, उडुपि, मुल्की और सुरतकल स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे.
यहां से बुक कर आरक्षित टिकट
गणपति स्पेशल ट्रेन बुक करने के लिए आप http://irctc.co.in पर जा सकते हैं. इसके अलावा किसी भी जानकारी के लिए http://enquiry. Indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप का उपयोग करें.
aajtak.in