कोलकाता: रेस्टोरेंट मालिक को थप्पड़ मारने के आरोप में एक्टर और TMC विधायक सोहम चक्रवर्ती के खिलाफ FIR

सोहम चक्रवर्ती के खिलाफ कोलकाता में एक रेस्टोरेंट के मालिक को थप्पड़ मारने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. न्यूटाउन इलाके में स्थित कोलकाता डिलाइट के मालिक आलम ने कहा कि उन्होंने चक्रवर्ती को बिना कोई शुल्क लिए अपने रेस्टोरेंट के ऊपर शूटिंग करने की अनुमति दी थी.

Advertisement
सोहम चक्रवर्ती-फोटो इंस्टाग्राम सोहम चक्रवर्ती-फोटो इंस्टाग्राम

सूर्याग्नि रॉय

  • कोलकाता,
  • 08 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

बंगाली एक्टर और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक सोहम चक्रवर्ती के खिलाफ कोलकाता में एक रेस्टोरेंट के मालिक को थप्पड़ मारने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. रेस्टोरेंट के कर्मचारियों और एक्टर के बीच पार्किंग के मुद्दे पर बहस के बाद यह घटना हुई. चक्रवर्ती ने कहा कि उन्होंने मालिक अनिसुर आलम को थप्पड़ मारा, क्योंकि आलम ने कथित तौर पर बहस के दौरान पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी को गाली दी थी.

Advertisement

इन धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर एक्टर के खिलाफ स्वेच्छा से चोट पहुंचाने (आईपीसी धारा 323), गलत तरीके से रोकने (आईपीसी धारा 341), आपराधिक धमकी (आईपीसी धारा 506) और सामान्य इरादे से अपराध करने (आईपीसी धारा 34) के तहत एफआईआर दर्ज की.

'शूटिंग के लिए नहीं ली थी कोई फीस'
न्यूटाउन इलाके में स्थित कोलकाता डिलाइट के मालिक आलम ने कहा कि उन्होंने चक्रवर्ती को बिना कोई शुल्क लिए अपने रेस्टोरेंट के ऊपर शूटिंग करने की अनुमति दी थी. आलम ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने सुरक्षा कर्मचारियों की कारों को पार्किंग एरिया में पार्क करने पर आपत्ति जताई, तो एक्टर ने उन्हें मुक्का मारा और लात मारी. उन्होंने कहा कि इससे ग्राहकों को दिक्कत हो रही है. 

Advertisement

आलम ने कहा, 'मैंने उन्हें अपने रेस्टोरेंट के ऊपर शूटिंग करने की अनुमति दी थी और मैंने इसके लिए कोई पैसा नहीं मांगा. उनके सुरक्षा कर्मचारियों ने अपनी कारों को पार्किंग एरिया में पार्क किया. मेरे कर्मचारियों ने उन्हें उन्हें हटाने के लिए कहा, क्योंकि अन्य ग्राहक अपनी गाडियां पार्क नहीं कर पा रहे थे.' 

सोहम के सुरक्षा कर्मचारियों ने मुझे बताया कि वह एक विधायक हैं और अभिषेक बनर्जी के करीबी दोस्त हैं. मैंने कहा कि मुझे परवाह नहीं है कि वह नरेंद्र मोदी के दोस्त हैं या अभिषेक के. अचानक, सोहम आए और मेरे चेहरे पर मुक्का मारा और मुझे लात मारी. दूसरी ओर सोहम चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट मालिक ने उनके कर्मचारियों और अभिषेक बनर्जी पर कमेंट किया. उन्होंने आलम को थप्पड़ मारने की बात स्वीकार की. एक्टर ने कहा, 'हाथापाई की आवाज सुनकर मैं भागकर नीचे आया. मैंने देखा कि मालिक मेरे कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था. उसने मुझे और अभिषेक बनर्जी को गाली दी. मैं अपना आपा खो बैठा और उसे थप्पड़ मार दिया.'

रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज में चक्रवर्ती आलम से बहस करते हुए दिखाई दिए. वह आलम को उसकी शर्ट के कॉलर से पकड़ते हए दिखाई दिए. हालांकि, थप्पड़ मारने की घटना क्लिप में कैद नहीं हुई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement