Budget 2025, Where to Watch Live Telecast: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट का ऐलान कर रही हैं. देशभर की नजर आज पेश होने वाले बजट पर लगी हुई हैं. अगर आप भी बजट भाषण को लाइव देखना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है.
यहां देखें बजट की लाइव कवरेज
इन चैनलों पर देख सकेंगे लाइव प्रसारण
बजट भाषण को आप कई प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकेंगे. बजट भाषण 2025 का लाइव प्रसारण संसद टीवी पर होगा. इसी के साथ, आप दूरदर्शन पर बजट 2024 का लाइव भाषण देख सकेंगे. बजट को लेकर देशभर में तैयारियां पूरी हो गई है. इस बार लोकसभा चुनाव के बाद पेश होने वाले पहले पूर्ण बजट को काफी खास माना जा रहा है.
आजतक पर मिलेगी बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारी
आजतक के Youtube चैनल पर भी दर्शक बजट का लाइव भाषण देख सकेंगे. वहीं, आजतक के लाइव टीवी पर भी बजट भाषण का लाइव प्रसारण होगा. इसी के साथ, आजतक की आधिकारिक वेबसाइट aajtak.in पर भी आप बजट 2025 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
बजट सत्र की शुरुआत से पहले PM Narendra Modi ने अपने संबोधन में कहा कि जब भारत आजादी के 100 साल का जश्न मनाएगा, तो भारत विकसित होकर रहेगा. हमारे देश के 140 करोड़ देशवासी इस संकल्प को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे तीसरी बार ये दायित्व सौंपा है और इस तीसरे कार्यकाल का ये पहला पूर्ण बजट 2047 पर फोकस्ड होगा. उन्होंने कहा कि हम मिशन मोड में हैं और सर्वांगीण विकास की दिशा में आगे ले जा रहे हैं.
aajtak.in