कर्नाटक के मैसूर में बॉक्सिंग मैच के दौरान बड़ा हादसा हो गया. एक खिलाड़ी को जैसे ही उसके प्रतिद्वंदी ने पंच मारा, वो जमीन पर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल में जब खिलाड़ी को एडमिट करवाया गया, उसकी दिल की धड़कन रुकी हुई थी.
दरअसल मैसूर का निखिल बॉक्सिंग का खिलाड़ी था. पहले भी कई टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और अवॉर्ड भी जीते. लेकिन 10 जुलाई को हुए मुकाबले में निखिल अपने प्रतिद्वंदी के एक पंच से ऐसा चित हुआ कि तुरंत रिंग में ही गिर गया. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें निखिल अपने प्रतिद्वंदी को काटे की टक्कर दे रहा है. दोनों तरफ से लगातार पंच बरसाए जा रहे हैं. लेकिन निखिल को फिर चेहरे पर एक ऐसा पंच लगता है कि वो रिंग में चित हो जाता है.
वीडियो में दिख रहा है कि कई लोग निखिल को होश में लाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो नहीं उठता. इस पूरी घटना पर निखिल के पिता का कहना है कि जहां पर ये टूर्नामेंट आयोजित किया गया था, उन लोगों ने मेडिकल की कोई सुविधा नहीं रखी थी. मौके पर ना स्ट्रेचर था और ना ही कोई डॉक्टर. वे मानते हैं कि अगर उनके बेटे को समय रहते ठीक इलाज मिल जाता तो उसे बचाया जा सकता था.
अभी के लिए इस घटना पर टूर्नामेंट आयोजित करने वाली टीम की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. ये भी स्पष्ट नहीं है कि किसी स्तर पर कोई लापरवाही हुई थी या नहीं. पिता जरूर मैनेजमेंट पर सवाल खड़े कर रहे हैं, लेकिन इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है.
नागार्जुन