संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह की एक जेल में बंद बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को रिहा कर दिया गया है. उन्हें ड्रग तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. दरअसल, एक्ट्रेस परेरा को इस महीने की शुरुआत में शारजाह में गिरफ्तार किया गया था. आरोप है कि उनके पास एक ट्रॉफी में ड्रग्स छिपा हुआ पाया गया था.
27 वर्षीय एक्ट्रेस क्रिसन परेरा ने Sadak 2 और बाटला हाउस जैसी फिल्मों में काम किया है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड एक्ट्रेस को ड्रग-स्मगलिंग मामले में फंसाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था. गिरफ्तार किए गए लोगों ने कथित तौर पर क्रिसन परेरा को जेल पहुंचाने के लिए ड्रग्स प्लांट किया था.
आरोपियों की पहचान मुंबई के बोरीवली निवासी एंथनी पॉल और महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के निवासी राजेश बभोटे उर्फ रवि के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, दोनों ने कथित तौर पर ड्रग्स को एक ट्रॉफी में छुपाया था, जिसे क्रिसन परेरा अपने साथ अरब के शारजाह शहर ले गई थीं.
एक्ट्रेस के परिवार ने लगाए थे आरोप
एक्ट्रेस के परिवार ने आरोप लगाया था कि परेरा को फंसाया गया है. इसके बाद, मामले की जांच शुरू हुई और पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी एंथनी पॉल ने अभिनेत्री की मां प्रेमिला परेरा से बदला लेने के लिए क्रिसन को फंसाने का प्लान बनाया था.
अभिनेत्री क्रिसन परेरा के परिवार ने क्राइम ब्रांच को शिकायत में कहा था कि पूरे मामले की शुरुआत मार्च 2023 में हुई थी. क्रिसन की मां प्रेमिला परेरा को एक मैसेज मिला था, जिसमें शख्स ने खुद का नाम रवि बताते हुए अपने आप को एक रियल इस्टेट के कारोबारी बताया. वह क्रिसन परेरा से मिला था और उसने अब टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरू की है. रवि नाम के इस शख्स ने 27 साल की क्रिसन को अपनी टैलेंट पूल टीम से मिलवाने की पेशकश की थी.
ऐसे रची पूरी साजिश
पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी ने अपने सहयोगी रवि के साथ मिलकर एक इंटरनेशनल वेब सीरीज के लिए कथित ऑडिशन के लिए क्रिसन को संयुक्त अरब अमीरात भेजने की साजिश रची. मार्च में एक होटल में एक्ट्रेस को एक इंटरनेशनल वेब सीरीज के लिए मिलाया था. होटल में क्रिसन का ऑडिशन हुआ और ऑडिशन में वह सेलेक्ट हुईं. इसके बाद रवि नाम के इस शख्स ने उन्हें कहा कि उन्हें 1 अप्रैल को दुबई जाकर ऑडिशन देना है. क्रिसन के कई रिश्तेदार दुबई में रहते थे, इस वजह से उनके परिवार ने उन्हें दुबई जाने की इजाजत दे दी. लेकिन रवि नाम के शख्स ने 27 मार्च को जो टिकट बुक किया वह शारजाह का था.
परिवारवालों के मुताबिक क्रिसन परेरा ने जब रवि से पूछा कि उसने दुबई की जगह शारजहां का टिकट क्यों बुक किया है तो रवि ने बताया कि दुबई की फ्लाइट महंगी है, शाहजहां में जब वो उतरेगी तो उसका स्टाफ उसे दुबई सड़क के रास्ते ले जाएगा और पैसे कम लगेंगे. शारजाह में क्रिसन परेरा के रहने का पूरा बंदोबस्त कंपनी की तरफ से किया जाएगा. वहां वेब सीरीज के लिए उसका फाइनल ऑडिशन भी होगा.
क्रिसन का पासपोर्ट 10 अप्रैल को एक्सपायर हो रहा था लिहाजा उसने यह तय किया कि वह 2 दिन के लिए शारजाह जाएगी वहां से ऑडिशन के बाद लौट आएगी. एयरपोर्ट जाते समय अभिनेत्री को ट्रॉफी दी गई, जिसमें उन्होंने ड्रग्स छिपा रखा था. अधिकारियों को यह भी पता चला है कि पॉल ने चार अन्य लोगों को भी इसी तरह फंसाया था.
दीपेश त्रिपाठी