भाजपा ने फिरहाद हकीम के 'हीरो माल' वाले बयान के खिलाफ चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. पार्टी ने बयान को अपमानजनक बताया है. भाजपा ने चुनाव आयोग से फिरहाद हकीम पर प्रतिबंध लगाने को कहा है. भाजपा ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा कि फिरहाद हकीम द्वारा 2024 के लोकसभा चुनावों में बशीरहाट विधानसभा क्षेत्र की 18वीं विधानसभा सीट की उम्मीदवार रेखा पात्रा को निशाना बनाकर की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ हमारा कड़ा विरोध है.
पार्टी ने कहा कि उन्होंने अतीत में कई बार लक्ष्मण रेखा पार की है और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. ECI को लिखे पत्र में कहा गया कि 'माल' शब्द का प्रयोग अपमानजनक संदर्भ में किया गया है. इसलिए हम चुनाव आयोग से फिरहाद हकीम पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करते हैं.
चुनाव आयोग से एक्शन की मांग
इंडिया टुडे से बात करते हुए, वरिष्ठ भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया ने कहा कि फिरहाद हकीम ने पिछले चुनावों में कई बार अनुचित बातें कही हैं. बाजोरिया ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से हकीम पर रोक लगाने के लिए कहा है.
बाजोरिया ने कहा, यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने ऐसा किया है. हर चुनाव में वह कुछ न कुछ कहते हैं. 'हीरो माल' बांग्ला में अपमानजनक शब्द है. आप किसी महिला को ऐसा नहीं कह सकते. अगर उन्होंने अब माफी मांगी है, तो यह ऐसा है जैसे आप मुझे थप्पड़ मार रहे हैं और माफी मांग रहे हैं.
हकीम की लैंगिक भेदभाव वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए रेखा पात्रा ने इसे 'शर्मनाक' बताया. उन्होंने बयान को संदेशखली की सभी महिलाओं पर हमला बताया जिन्होंने विरोध प्रदर्शन किया था. रेखा पात्रा ने कहा कि फिरहाद हकीम ने प्रधानमंत्री मोदी और मुझ पर मौखिक हमला किया है. यह शर्मनाक है.
हकीम पर निशाना साधते हुए शुभेंदु अधिकारी ने अपमानजनक टिप्पणी के लिए मंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. भाजपा नेता ने ट्वीट किया, 'रेखा पात्रा एक महिला होने के अलावा एससी पौंड्रा-क्षत्रिय समुदाय से हैं. यह न केवल उनके लिए अपमानजनक है, बल्कि उनके पूरे समुदाय के लिए भी अपमानजनक है.'
सूर्याग्नि रॉय