BJP करेगी 'नारी शक्ति वंदन सम्मेलन', पीएम मोदी को धन्यवाद देने के लिए होंगे आयोजन

प्रदेश सरकार में महिला मंत्री और कई विधायक, महिला मेयर, पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष और पदाधिकारी भी तैयारी बैठक में मौजूद रहे. बीजेपी ने इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए महिलाओं से पोस्ट कार्ड लिखवाने का अभियान भी शुरू किया था. 

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

शिल्पी सेन

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

महिला आरक्षण बिल पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने के लिए अब बीजेपी महिलाओं का ‘नारी शक्ति वंदन सम्मेलन’ करेगी. इसके साथ ही पार्टी धन्यवाद यात्रा भी निकालेगी. सम्मेलन का आयोजन विधानसभा स्तर पर होगा, जबकि महिला कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर पर यात्रा निकाली जाएगी. महिला आरक्षण बिल संसद में पास होने के बाद अब बीजेपी ने इसको लेकर महिलाओं के बीच जाने की रणनीति बनायी है.

Advertisement

हर विधानसभा में होगा नारी शक्ति वंदन सम्मेलन
संसद के 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' पास होने के बाद अब बीजेपी इसको लेकर आधी आबादी के बीच जाने की तैयारी में है. यूपी में इसके लिए पूरी योजना तैयार कर ली गयी है. पार्टी हर विधानसभा में महिलाओं का विशेष सम्मेलन करेगी. इसको 'नारी शक्ति वंदन सम्मेलन' नाम दिया जाएगा. इस सम्मेलन में प्रबुद्ध  महिलाओं और कामकाजी महिलाओं  के साथ महिलाओं को भी आमंत्रित किया जाएगा जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में काम किया है. इस सम्मेलन में पार्टी के विधायक सांसद भी शामिल होंगे.

शनिवार को यूपी बीजेपी मुख्यालय पर हुई महिला मोर्चा की बैठक में ये तय किया गया कि पार्टी महिला आरक्षण बिल संसद में पारित होने की उपलब्धि को जनता के बीच लेकर जाएगी. ख़ास तौर पर आधी आबादी को ये बताया जाएगा कि प्रधानमंत्री मोदी की कोशिश से तीन दशक से लटका बिल पास हुआ है जिससे महिलाओं को चुनाव में 33 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा. इसके साथ ही दूसरे दलों द्वारा जिस तरह से जनगणना और परिसीमन की बात कहकर ये प्रचारित किया जा रहा है कि इसे इतनी जल्दी लागू नहीं किया जा सकेगा. उसके बारे में भी महिलाओं को जागरूक किया जाएगा.

Advertisement

बूथ स्तर पर होगी यात्रा
विधानसभा स्तर पर 'नारी शक्ति वंदन सम्मेलन' से पहले बूथ स्तर पर महिला मोर्चा की कार्यकर्ता धन्यवाद यात्रा भी निकालेंगी. धन्यवाद यात्रा का मक़सद हर दरवाज़े तक पहुँचना है. इसमें महिलाओं के बीच जाकर उनको नारी शक्ति वंदन अधिनियम के बारे में जानकारी दी जाएगी. यात्रा के दौरान महिला कार्यकर्ता अपने हाथों में प्लेकार्ड और बैनर लिए रहेंगे जिसमें 'धन्यवाद मोदी जी' लिखा होगा. साथ ही इस इस उपलब्धि का ज़िक्र होगा.

बूथ और विधानसभा स्तर पर ये अभियान अक्टूबर महीने में चलेगा. 1 अक्टूबर को स्वच्छता का विशेष अभियान होने की वजह से इसे 2-3 अक्टूबर से चलाने की योजना है. यात्राओं के लिए टोली का गठन विधानसभा स्तर पर होगा. ये अभियान 30 अक्टूबर तक चलेगा.

यूपी बीजेपी में इसकी तैयारी बैठक में सम्मेलन और यात्राओं की रूपरेखा तैयार की. महिला सम्मेलन की तैयारी बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, महिला मोर्चा प्रभारी विजय बहादुर पाठक मौजूद रहे तो वहीं सांसद और यूपी बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता शाक्य, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, कांता कर्दम, संगीता यादव भी बैठक में शामिल हुईं. 

प्रदेश सरकार में महिला मंत्री और कई विधायक, महिला मेयर, पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष और पदाधिकारी भी तैयारी बैठक में मौजूद रहे. बीजेपी ने इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए महिलाओं से पोस्ट कार्ड लिखवाने का अभियान भी शुरू किया था. 

Advertisement

सम्मेलन और यात्राओं में इस बात की भी जानकारी दी जाएगी कि बीजेपी के संगठन में भी महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उनको 33 फ़ीसदी पदों पर मौक़ा दिया जाता है. ये तय किया गया कि महिलाओं के बीच इस बात को बताया जाए कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम से राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी तो महिला सशक्तिकरण भी होगा.

विपक्षी दलों के प्रचार का जवाब देने की तैयारी 
दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले महिला आरक्षण बिल पास होने को बीजेपी जहां बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है वहीं इस बहाने महिला मतदाताओं तक भी पहुँचना चाहती है. हाल ही में कांग्रेस ने महिला नेताओं और प्रवक्ताओं को अलग अलग शहरों में प्रेस कॉन्फ़्रेन्स कर जनगणना और परिसीमन की वजह से महिला आरक्षण बिल के जल्दी न लागू होने पर महिला विरोधी बता कर मोदी सरकार और बीजेपी को घेरा था. अब बीजेपी सीधे महिला वोटरों तक पहुँच कर इस बारे में भ्रम दूर करना चाहती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement