पश्निम बंगाल में बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती के बयान और इसकी वजह से उन पर दर्ज हुई FIR को लेकर बयानबाजी जारी है. बता दें कि बिधाननगर पुलिस ने बुधवार को एक्टर से भाजपा नेता बने मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ पिछले महीने उत्तर 24 परगना जिले में एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के लिए FIR दर्ज की थी. पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज FIR को लेकर बीजेपी नेता और विधायक अग्निमित्रा पॉल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, "मिथुन दा ने प्रतिक्रिया दी, लेकिन कार्रवाई किसी और ने की. हर क्रिया की बराबर और विपरीत प्रतिक्रिया होती है, ममता बनर्जी, जब हुमायूं कबीर ने कहा था कि एक दिन में हिंदुओं का सफाया हो जाएगा, तब आपने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया, न ही उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई, और न ही आपकी पार्टी से उन्हें कोई सजा मिली.
जब कोई कहता है कि हिंदुओं का सफाया कर दिया जाएगा, और फिर मिथुन जैसे व्यक्ति उस पर प्रतिक्रिया देते हैं, तो उनके खिलाफ FIR दर्ज कर दी जाती है." अग्निमित्रा पॉल ने ममता बनर्जी सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए यह बयान दिया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत 27 अक्टूबर को साल्ट लेक क्षेत्र में ईजेडसीसी में भाजपा के एक कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा दिए गए भाषण से संबंधित है, जिसके आधार पर पुलिस ने बिधाननगर दक्षिण थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे.
यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यता अभियान के पश्चिम बंगाल फेज की शुरुआत के लिए आयोजित किया गया था. बिधाननगर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमने मामले की जांच शुरू कर दी है.' चक्रवर्ती हालांकि टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने प्राथमिकी को 'प्रतिशोध की राजनीति' का परिणाम बताया. उन्होंने कहा, 'उनके भाषण में कुछ भी भड़काऊ नहीं है. यह पुलिस को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करके उन्हें डराने का प्रयास मात्र है.'
aajtak.in