शहीद-ए-आजम भगत सिंह की आज जयंती है. अपनी सोच और मजबूत इरादों से अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले इस नौजवान क्रांतिकारी को आज पूरा देश याद कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर सोमवार सुबह ही भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि मां भारती के वीर सपूत अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. वीरता और पराक्रम की उनकी गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी.
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि अपने परिवर्तनकारी विचारों व अद्वितीय त्याग से स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा देने वाले और देश के युवाओं में स्वाधीनता के संकल्प को जागृत करने वाले शहीद भगत सिंह जी के चरणों में कोटि-कोटि वंदन. भगत सिंह जी युगों-युगों तक हम सभी देशवासियों के प्रेरणा के अक्षुण स्त्रोत रहेंगे.
अमित शाह के अलावा कई अन्य बड़े नेताओं, राजनीतिक दलों के ट्विटर हैंडल और अन्य हस्तियों ने भी भगत सिंह को जयंती के मौके पर याद किया.
आपको बता दें कि भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर, 1907 को पंजाब के लायलपुर में हुआ था. जो बंटवारे के बाद पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब में है. भगत सिंह ऐसे क्रांतिकारियों में से एक रहे, जिन्होंने कम उम्र में ही अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान न्योछावर कर दी.
शुरुआत में साथियों और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ मिलकर अंग्रेजी हुकूमत के बहरे कानों में बम की आवाज़ पहुंचाई और जब जेल पहुंचे तो अपने विचारों से लाखों लोगों को प्रेरणा दी. आज भी भगत सिंह देश के युवाओं के लिए सबसे बड़े आइडल माने जाते हैं, फिर चाहे किताबें हो या फिर सोशल मीडिया, भगत सिंह हमेशा हर जगह छाए रहते हैं.
aajtak.in