Indian Railways, Trains Cancelled: बंगाल और झारखंड में आदिवासी समुदाय द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के चलते दक्षिण पूर्व रेलवे में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. दक्षिण भारत और पूर्वी भारत को जोड़ने वाले इस रूट पर कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. दरअसल, आदिवासी कुर्मी समाज द्वारा अपनी कुर्मी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर बीते 24 घंटे से प्रदर्शन कर रहा है. कुर्मी समाज के कार्यकर्ता अभी भी रेलवे ट्रैक पर जमे हैं.
जानकारी के मुताबिक, दक्षिण पूर्व रेलवे की आद्रा शाखा पर पुरुलिया-आद्रा रेलवे लाइन पर कस्तौर रेलवे स्टेशन पर अभी भी लोग जमा हो रहे हैं. पुरुलिया-आद्रा सेक्शन पर ट्रेन की आवाजाही पूरी तरह से बंद है. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, साथ ही कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है. वहीं, पुरुलिया बराकर स्टेट हाईवे भी अवरूद्ध है. रेल नाकेबंदी से आम लोगों को खासी परेशानी हो रही है.
आदिवासियों का प्रदर्शन जंगल महल जिलों में भी जारी है. पुरुलिया के अलावा प्रदर्शनकारियों ने झारग्राम जिले में भी ट्रेनों को रोक दिया है, जिससे ट्रेन सेवाएं ठप हुई और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यहां देखें रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट
अनुपम मिश्रा