हैदराबाद स्थित फार्मास्युटिकल और वैक्सीन निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड (BE) ने घोषणा की कि उसके 14-वैलेंट पीडियाट्रिक न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. यह वैक्सीन निमोनिया संक्रमण से लड़ने में मदद करेगी. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने वैक्सीन के भारत में निर्माण की अनुमति दे दी है.
कंपनी की ओर से कहा गया है कि PCV-14 की 3 खुराक 6, 10 और 14 सप्ताह की उम्र के बच्चों को दी जा सकेगी. दरअसल, स्ट्रेप्टोकोकस निमोनिया संक्रमण भारत और विकासशील देशों में 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मौत के प्रमुख कारणों में से एक है.
BE का PCV-14 टीका न्यूमोकोकल संक्रमण रोकने और दुनियाभर में लाखों लोगों की जान बचाने में मदद करेगा. BE के PCV-14 में 14 सेरोटाइप (1, 3, 4, 5, 6B, 7F, 9V, 14, 18C, 19A, 19F, 22F, 23F और 33F) शामिल हैं.
BE की PCV14 वैक्सीन को कई मानकों पर परखा गया था. इसके बाद यह पाया गया कि यह वैक्सीन सुरक्षा के लिहाज से बेहतर है. PCV14 वैक्सीन बच्चों के लिए वर्ल्ड लेवल पर स्वीकृत 2 न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन Prevenar13 और Merck के VAXNEUVANCE के स्तर पर कारगर है.
बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड की प्रबंध निदेशक महिमा दातला ने कहा कि हम इस महत्वपूर्ण फैसले से काफी खुश है. हमें DCGI की परमिशन मिल गई है. साथ ही कहा कि यह वैक्सीन भारत और दुनियाभर में लाखों बच्चों के जीवन को बचाने में मदद करेगी.
महिमा दातला ने बताया कि बीई का पीसीवी14 न्यूमोकोकल की रोकथाम में योगदान करेगा. उन्होंने कहा कि हम अपने टीके को विश्व स्तर पर उपलब्ध कराने के लिए अन्य देशों में नियामकों के साथ काम करेंगे.
ये भी देखें
अब्दुल बशीर