Bakra Eid 2025: ईद-उल-अजहा इस्लाम के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है, जो पैगंबर इब्राहिम की उस कहानी को याद करता है, जब उन्होंने अल्लाह के हुक्म पर अपने बेटे की क़ुरबानी देने की इच्छा दिखाई थी. अल्लाह ने उनकी इबादत को देखकर उनके बेटे की जगह एक मेमने की कुरबानी करवाई. यह त्योहार इस्लामिक कैलेंडर के 12वें महीने धुल हिज्ज की दसवीं तारीख को मनाया जाता है.
Bakra Eid 2025 Date: बकरीद 6 या 7 जून को?
भारत में बकरीद का त्योहार सऊदी अरब में 12 महीने का पहला चांद दिखने के बाद ही तय होता है. इस बार धुल हिज्ज महीने का चांद 27 मई को सऊदी अरब में दिखाई पड़ा था, जिसके अनुसार सऊदी अरब में 6 जून और भारत में 7 जून की शाम से 8 जून की शाम तक ईद उल अजहा यानी की बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. यह पर्व पैगंबर इब्राहिम की अल्लाह के प्रति अटूट इबादत और बलिदान की भावना को याद करता है.
बकरीद का त्योहार न सिर्फ बलिदान का प्रतीक है, बल्कि यह हमें दया, उदारता, एकता और सच्चाई का पाठ भी पढ़ाता है. लोग इस अवसर पर व्हॉट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संदेश, तस्वीरें और कोट्स शेयर करते हैं. ये संदेश न केवल खुशियां बांटते हैं, बल्कि लोगों को आपसी भाईचारे और धार्मिक मूल्यों की याद दिलाते हैं.
दोस्तों और परिवार के लिए खास बधाई संदेश-
अल्लाह आपकी कुरबानी को कबूल करे.
आपके जीवन को खुशियों, शांति और समृद्धि से भर दे.
बकरीद की ढेर सारी शुभकामनाएं.
आज के दिन क्या घटा छाई है,
चारों और खुशियों की क्या फिजा छाई है,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,
तुम भी करलो बंदगी आज ईद आई है.
ईद अल-अजहा मुबारक!
अल्लाह आपको खुशियां और अता करें
दुआ हमारी है आपके साथ
बकरीद पर आप और सवाब हासिल करें
ईद-अल-अजहा मुबारक!
कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फ्रिक करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना.
Eid Mubarak!
आपका घर प्यार, हंसी और अल्लाह की रहमत से भरा रहे.
इस त्योहार को अपने प्रियजनों के साथ खूब मनाएं.
ईद-उल-अज़हा की हार्दिक बधाई!
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
Bakrid-Eid Mubarak
यह त्योहार आपके जीवन में नई उम्मीदें,
विश्वास और खुशियां लेकर आए.
अपने परिवार के साथ इस पवित्र दिन का आनंद लें.
बकरीद 2025 की मुबारकबाद!
समंदर को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार को
Bakrid-Eid Mubarak
ईद-उल-अजहा की फिजा में प्यार बिखरे,
दिलों को जोड़े, हर दूरी को मिटाए.
मुबारक हो बकरीद, अल्लाह की रहमत हो.
ईद मुबारक!
aajtak.in