Advertisement

Ram Lalla Surya Tilak Highlights: रामलला का हुआ सूर्यतिलक, रामनवमी पर अयोध्या के मंदिर में भव्य और दिव्य नजारा, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 अप्रैल 2024, 10:36 AM IST

आज देशभर में धूमधाम से रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस बार की रामनवमी बहुत विशेष है क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद रामलला की ये पहली रामनवमी है. इस दौरान रामलला की विशेष पूजा-अर्चना की गई. मंत्रोच्चराण के साथ रामलला का सूर्याभिषेक हुआ. इस मौके पर राम मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया है. रामनवमी के मौके पर राम मंदिर के कपाट भक्तों के लिए सुबह 3.30 बजे खोल दिए थे. कहा जा रहा है कि रात 11 बजे तक भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे. ऐसे में मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई है. दोपहर 12.16 बजे रामलला का सूर्यतिलक हुआ.

अयोध्या में राम मंदिर में रामनवमी का जश्न

आज देशभर में धूमधाम से रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस बार की रामनवमी बहुत विशेष है क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद रामलला की ये पहली रामनवमी है. इस दौरान रामलला की विशेष पूजा-अर्चना की गई. रामलला का दिव्य सूर्याभिषेक हुआ. इस मौके पर राम मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया है. 

रामनवमी के मौके पर राम मंदिर के कपाट भक्तों के लिए सुबह 3.30 बजे खोल दिए थे. कहा जा रहा है कि रात 11 बजे तक भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे. ऐसे में मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई है. दोपहर 12.16 बजे रामलला का सूर्यतिलक किया गया. अयोध्या के राम मंदिर में हो रहे विशेष रामनवमी कार्यक्रम की हर अपडेट यहां पढ़ें:-

12:43 PM (एक वर्ष पहले)

रामलला के सूर्याभिषेक के दौरान पीएम मोदी ने लगाए जय श्रीराम के नारे

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला के सूर्याभिषेक के मौके पर जय श्रीराम के नारे लगाए. उन्होंने दुनियाभर के रामभक्तों से आग्रह किया था कि वे इस अद्भुत क्षण के साक्षी जरूर बनें. पीएम मोदी ने कहा कि दिव्य-भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद ये पहली रामनवमी है, जिसमें प्रभु श्रीराम के सूर्य तिलक का अलौकिक अवसर भी आया है. दुनियाभर के राम भक्तों से मेरा आग्रह है कि वे इस अद्भुत क्षण का साक्षी जरूर बनें.


 

12:15 PM (एक वर्ष पहले)

मंत्रोच्चारण के बीच रामलला का दिव्य सूर्यतिलक हुआ

Posted by :- Ritu Tomar

राम मंदिर में इस समय अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. आस्था और विज्ञान के संगम से रामलला का सूर्याभिषेक किया गया. इस दौरान रामलला का ललाट सूर्य की किरणों से जगमग हो उठा. 500 साल के इतिहास में पहली बार श्रीराम का सूर्याभिषेक हुआ है. देखें Exclusive तस्वीरें...

12:08 PM (एक वर्ष पहले)

राम मंदिर में रामलला का हुआ सूर्याभिषेक

Posted by :- Ritu Tomar

रामनवमी के मौके पर रामलला का सूर्याभिषेक हो गया है. 

11:46 AM (एक वर्ष पहले)

रामनवमी के लिए विशेष परिधान में हैं रामलला

Posted by :- Ritu Tomar

आज के विशेष मौके के लिए रामलला की विशेष परिधान डिजाइन की गई है, जो पीले पीतांबर रंग की है. इसमें खादी और हैंडलूम का इस्तेमाल किया गया है. इस परिधान को तैयार करने में वैष्णो संप्रदाय के प्रतीकों का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही गोल्ड और सिल्वर धागों का इस्तेमाल हुआ है. रामलला के वस्त्रकार मनीष त्रिपाठी का कहना है कि रामलला के परिधान को तैयार करने में 20 से 22 दिन का समय लगता है. रामलला के वस्त्रों में मखमली कॉटन का इस्तेमाल किया जाता है ताकि अंदर से सॉफ्ट रहे.

Advertisement
11:38 AM (एक वर्ष पहले)

रामलला के लिए हर दिन के हिसाब से परिधानों के रंग तय

Posted by :- Ritu Tomar

रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि अलग-अलग दिन के हिसाब से रामलला के लिए अलग-अलग रंग के परिधान निर्धारित किए गए हैं. सोमवार को रामलला की प्रतिमा को सफेद रंग के परिधान पहनाए जाते हैं. मंगलवार को गुलाबी, बुधवार को हरे, गुरुवार को पीले, शुक्रवार को क्रीम, शनिवार को नीले और रविवार को लाल रंग के परिधान तय किए गए हैं. 

10:53 AM (एक वर्ष पहले)

रामलला के सूर्याभिषेक की क्या है प्रक्रिया?

Posted by :- Ritu Tomar

रामनवमी के मौके पर रामलला का सूर्यतिलक का नजारा बहुत अद्भुत होगा. सूर्य की रोशनी मंदिर की तीसरी मंजिल पर लगे पहले दर्पण पर पड़ेगी. यहां से परावर्तित होकर पीतल के पाइप में प्रवेश करेगी. पीतल के पाइप में लगे दूसरे दर्पण से टकराकर 90 डिग्री पर पुनः परावर्तित हो जाएंगी. फिर पीतल की पाइप से जाते हुए यह किरण तीन अलग-अलग लेंस से होकर गुजरेगी और लंबे पाइप के गर्भगृह वाले सिरे पर लगे शीशे से टकराएगी. गर्भगृह में लगे शीशे से टकराने के बाद किरणें सीधे रामलला के मस्तिष्क पर 75 मिलीमीटर का गोलाकार तिलक लगाएंगी और लगातार पांच मिनट तक प्रकाशमान होंगी.

10:47 AM (एक वर्ष पहले)

Ram Lalla Surya Tilak: 12.16 बजे रामलला का सूर्याभिषेक

Posted by :- Ritu Tomar

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद पहली बार मंदिर में रामनवमी का जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर दोपहर 12.16 बजे रामलला का सूर्याभिषेक किया जाएगा. शुभ मुहूर्त में रामलला का सूर्य तिलक होगा. दोपहर 1.35 बजे तक शुभ मुहूर्त रहेगा. 

9:51 AM (एक वर्ष पहले)

PM मोदी ने देशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनवमी के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पहली रामनवमी है, जब अयोध्या के भव्य और दिव्य राम मंदिर में हमारे रामलला विराजमान हो चुके हैं. रामनवमी के इस उत्सव में आज अयोध्या एक अप्रतिम आनंद में है. पांच शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद आजहमें ये रामनवमी अयोध्या में इस तरह मनाने का सौभाग्य मिला है. यह देशवासियों की इतने वर्षों की कठिन तपस्या, त्याग और बलिदान का सुफल है.

 

9:49 AM (एक वर्ष पहले)

रामलला की प्रतिमा को दिव्य आभूषणों से सजाया गया

Posted by :- Ritu Tomar

अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिमा को दिव्य आभूषणों से सजाया गया है. इस दौरान रामलला के विशेष परिधान भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. 

Advertisement
9:47 AM (एक वर्ष पहले)

'आज के दिन सब कुछ विशेष', बोले रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी

Posted by :- Ritu Tomar

राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि रामलला को 56 भोग चढ़ाया गया है. आज रामनवमी का उत्सव है. आज के दिन सबकुछ विशेष है. 

9:42 AM (एक वर्ष पहले)

रामलला को चढ़ाया जाएगा 56 तरह का भोग

Posted by :- Ritu Tomar

रामनवमी की विशेष पूर्जा के लिए 56 तरह का भोग तैयार किया गया है. इस विशेष भोग को रामलला को चढ़ाया जाएगा. यह भोग भक्तों को भी दिया जाएगा.  रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि रामनवमी को लेकर ट्रस्ट ने हर तरह की तैयारियां की हैं. 

9:41 AM (एक वर्ष पहले)

कैसा होगा रामलला का सूर्यतिलक?

Posted by :- Ritu Tomar

राम मंदिर के निर्माण के बाद ये रामलला की पहली रामनवमी है. इस दौरान रामलला का सूर्याभिषेक किया जाएगा. ठीक 12.16 बजे रामलला की मूर्ति के ललाट पर पांच मिनट के लिए सूर्य की किरणें पड़ेंगी. लेंस और शीशे से टकराकर किरणें रामलला के मस्तक तक पहुंचेंगी. इसे लेकर वैज्ञानिकों की टीम ने पूरी व्यवस्था कर रखी है. रामलला की मूर्ति के सूर्याभिषेक का नजारा बहुत अद्भुत होगा. राममलला के सूर्यतिलक के दौरान भक्तों को राम मंदिर के भीतर जाने की मंजूरी दी जाएगी. सूर्यतिलक के लिए मंदिर ट्रस्ट ने लगभग 100 एलईडी लगाई हैं जबकि सरकार की ओर से 50 एलईडी की व्यवस्था की गई है.

9:36 AM (एक वर्ष पहले)

देशभर में रामनवमी की धूम, अयोध्या में रामलला का पहला सूर्याभिषेक

Posted by :- Ritu Tomar

आज देशभर में धूमधाम से रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस बार की रामनवमी बहुत विशेष है क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद रामलला की ये पहली रामनवमी है. इस दौरान रामलला की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. रामलला का सूर्याभिषेक होगा. इस मौके पर राम मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया है. रामनवमी के मौके पर राम मंदिर के कपाट भक्तों के लिए सुबह 3.30 बजे खोल दिए गए थे.भक्त रात 11 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे. ऐसे में मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई है.