ऑटोचालक ने जन्मदिन पर काटा ऐसा केक, सामने आया वीडियो तो गिरफ्तार कर ले गई पुलिस

कर्नाटक के चिकबलपुर में पुलिस ने एक ऑटोचालक को अपने जन्मदिन पर खास तरह का केक काटने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल जन्मदिन के वायरल वीडियो में विचुकुराहल्ली के अनिल कुमार को कारतूस के डिजाइन का केक काटते हुए देखा गया था जिसके बाद से बवाल मच गया था.

Advertisement
शख्स ने काटा ऐसा केक कि हो गया गिरफ्तार शख्स ने काटा ऐसा केक कि हो गया गिरफ्तार

सगाय राज

  • चिकबलपुर ,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

आजकल लोग सोशल मीडिया पर दिखावा करने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं. वीडियो के लिए कोई कार या बाइक से खतरनाक स्टंट करता है तो कोई सांप के साथ खिलवाड़. हालांकि, अधिकतर मामलों में ऐसे लोग आखिरकार पुलिस से हत्थे चढ़ ही जाते हैं. कर्नाटक के चिकबलपुर का ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है. 

कारतूस के डिजाइन का केक हुआ था वायरल

Advertisement

यहां पुलिस ने एक ऑटोचालक को अपने जन्मदिन पर खास तरह का केक काटने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल जन्मदिन के वायरल वीडियो में विचुकुराहल्ली का अनिल कुमार को कारतूस के डिजाइन का केक काटते हुए देखा गया.

कोई आपराधिक इतिहास नहीं

यह घटना 31 मई की रात गुड़ीबांडे में उसके जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुई, जहां उसे दोस्तों, परिवार और शुभचिंतकों ने घेर रखा था और केट काटते हुए उसका उत्साह बढ़ा रहे थे. पुलिस ने कहा कि कुमार का कोई पिछला आपराधिक इतिहास नहीं है. साथ ही उसने इस कृत्य को स्वीकार किया और जांचकर्ताओं को बताया कि उसने यह सब जोश में किया था. वायरल वीडियो कथित तौर पर क्षेत्राधिकार वाली पुलिस को भेजा गया, जिससे त्वरित कार्रवाई हुई. गिरफ्तारी के बाद कुमार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement