असम: हिंदुओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में कांग्रेस विधायक आफताब उद्दीन मोल्ला गिरफ्तार

कांग्रेस विधायक आफताब उद्दीन मोल्ला को गुवाहाटी से गिरफ्तार किया गया. उस वक्त वे विधायक वाजेद अली चौधरी के आवास पर थे. उन्हें हिंदू समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
कांग्रेस विधायक आफताब उद्दीन मोल्ला कांग्रेस विधायक आफताब उद्दीन मोल्ला

aajtak.in

  • गुवाहाटी,
  • 08 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

असम पुलिस ने हिंदू समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में कांग्रेस विधायक को गिरफ्तार कर लिया. कांग्रेस विधायक आफताब उद्दीन मोल्ला ने हिंदुओं और मंदिर के पुजारियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. 

कांग्रेस विधायक आफताब को 7 नवंबर को गुवाहाटी से गिरफ्तार किया गया. उस वक्त वे विधायक वाजेद अली चौधरी के आवास पर थे. उन्हें हिंदू समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. आफताब ने गोलपारा में एक जनसभा में कहा था, 'जहां भी हिंदू है, वहां गलत काम होते हैं. मंदिर के पुजारी और नामघर की देखभाल करने वाले बलात्कारी हैं.' 

Advertisement

इस बयान को लेकर कांग्रेस विधायक आफताब पर इस बयान को लेकर दिसपुर स्टेशन में धारा 295(a), 153A(1)(b)/505(2)IPC) के तहत FIR दर्ज कराई गई थी. असम कांग्रेस ने भी अपने विधायक को कारण बताओ नोटिस भेजा था. 

असम पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जालेशवर सीट से विधायक आफताब उद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया. 

(Input- Saraswat)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement