रिट्रीट सेरेमनी देख वापस आ रही लड़की की ऑटो से गिरने से मौत, बदमाशों ने की थी लूट की कोशिश

अमृतसर में रिट्रीट सेरेमनी देखने वापस आ रही सिक्किम की लड़की के साथ बड़ी वारदात हुई है. जब वो सेरेमनी देख वापस ऑटो से जा रही थी, बाइक सवार युवकों ने उसे लूटने की कोशिश की, उस प्रयास में युवती ऑटो से गिर गई और उसकी मौत हो गई.

Advertisement
बदमाशों ने की लूट की कोशिश (सांकेतिक) बदमाशों ने की लूट की कोशिश (सांकेतिक)

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 04 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

अमृतसर में रिट्रीट सेरेमनी देखने वापस आ रही सिक्किम की लड़की के साथ बड़ी वारदात हुई है. जब वो सेरेमनी देख वापस ऑटो से जा रही थी, बाइक सवार युवकों ने उसे लूटने की कोशिश की, उस प्रयास में युवती ऑटो से गिर गई और उसकी मौत हो गई. 

ऑटो से गिरने से लड़की की मौत

बताया जा रहा है कि युवती अपने एक साथी के साथ ऑटो में वापस जा रही थी. तभी बीच रास्ते बाइक सवार युवक आए और लड़की के साथ लूटपाट की कोशिश हुई. पीड़िता ने खुद को बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन उसका संतुलन बिगड़ा और वो ऑटो से गिर गई. उस हादसे में लड़की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. अब अमृतसर में लूटपाट का ये कोई पहला मामला नहीं है, पहले भी कई मौकों पर इस प्रकार की घटनाएं होती दिख गई हैं. पुलिस द्वारा कार्रवाई तो होती है, लेकिन अपराधियों में कोई खौफ नहीं है. 

Advertisement

अभी तक इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस की तरफ से भी घटना को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. पीड़ित परिवार भी सामने नहीं आया है, ऐसे में स्पष्टता कम है.

क्या बीटिंग रिट्रीट का इतिहास?

जानकारी के लिए बता दें कि बीटिंग रिट्रीट से गणतंत्र दिवस के समारोह का समापन होता है. बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी सेना की वापसी का प्रतीक है. इस दौरान राष्ट्रपति सेनाओं को अपनी बैरकों में लौटने की इजाजत देते हैं. भारत में 1950 के दशक में इसकी शुरुआत हुई थी. पहली बार साल 1952 में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement