पंजाब पुलिस खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी है. पुलिस ने एक ब्रेजा कार जब्त की है. इसके साथ ही अमृतपाल के कपड़े और कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस को शक है कि कपड़े और हुलिया बदलने के बाद अमृतपाल पंजाब से फरार हो चुका है. उधर, डिफेंस सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अमृतपाल की तलाश के लिए केंद्र सरकार ने नेपाल और पाकिस्तान बॉर्डर पर SSB और BSF को अलर्ट कर दिया. इसी बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि वे पंजाब में शांति से खिलवाड़ नहीं होने देंगे.
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अमृतपाल सिंह के मामले में सुनवाई हुई. इस दौरान हाईकोर्ट ने अमृतपाल के फरार होने की पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाए. हाईकोर्ट ने कहा, सब कुच प्लान के तहत हुआ. अमृतपाल के अलावा सब गिरफ्तार हो गए, फिर वह कैसे भाग गया. हमें इस कहानी पर विश्वास नहीं है. वह भाग गया, 80000 पुलिसवाले क्या कर रहे थे.
दरअसल, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में अमृतपाल के करीबियों की ओर से एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की गई है. इसमें पुलिस को कथित बंदी अमृतपाल सिंह को पेश करने के निर्देश देने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि अमृतपाल पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है.
इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि अगर अमृतपाल भाग गया, तो यह खुफिया विफलता है.वह हथियार के साथ काफिले में जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने कोर्ट में बताया कि अमृतपाल पर NSA के तहत मामला दर्ज किया गया. इस दौरान पुलिस की ओर से बताया गया कि हम सशस्त्र थे लेकिन हमने बल प्रयोग करने से रोक दिया गया. कुछ मामले इतने संवेदनशील होते हैं, कोर्ट में उनकी व्याख्या नहीं की जा सकती. हम उन्हें गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, पंजाब की शांति भंग करने की बात कोई सपने में भी नहीं सोच सकता. मेरे खून का हर कतरा पंजाब के लिए है. पंजाब सबसे अच्छा है और हम पंजाब में शांति सुनिश्चित करेंगे. यह मेरा वादा है कि पंजाब की शांति से समझौता नहीं होने देंगे. पंजाब सुरक्षित हाथों में है.
खालिस्तान समर्थक व पंजाब से भगोड़े अमृतपाल सिंह को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है. एसटीएफ को इंटरनेट और सोशल मीडिया पर नजर रखने की जिम्मेदारी मिली है. उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एसएसपी उधम सिंह नगर को चेकिंग व सतर्कता बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं. सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में कुछ खालिस्तानी समर्थक होने के चलते अंदेशा जताया जा रहा है कि वह भागकर उत्तराखंड आ सकता है. (इनपुट- ललित)
पिछले महीने ही अमृतपाल और उनके साथियों ने पंजाब के अजनाला में हथियारों से लैस होकर थाने पर हमला कर दिया था. उसके समर्थकों ने अपहरण और दंगों के आरोपियों में से एक तूफान की रिहाई को लेकर पुलिस स्टेशन पर धावा बोला था. इस दौरान छह पुलिसकर्मी घायल हुए थे. उसके ही एक पूर्व सहयोगी ने अमृतपाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें आरोप लगाया था कि इन सभी ने कथित तौर पर बरिंदर सिंह नाम के व्यक्ति को अजनाला से अगवा कर लिया और फिर मारपीट की.
इस मामले के बाद पंजाब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि 'वारिस पंजाब दे' संगठन से जुड़े लोगों पर चार आपराधिक दर्ज है. इसमें लोगों में वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिस कर्मियों पर हमले और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के मामले हैं. इसी क्रम में अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमले के लिए संगठन के लोगों के खिलाफ केस 24 फरवरी को केस दर्ज किया गया था. इसमें अमृतपाल सिंह भी आरोपी है. अमृतपाल पर कुल 7 केस दर्ज हैं.
अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख है. इसे अभिनेता दीप सिद्धू ने बनाया था. दीप सिद्धू की पिछले साल फरवरी में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. दीप सिद्धू लाल किला हिंसा का आरोपी भी था. दीप सिद्धू की मौत के बाद दुबई से लौटे अमृतपाल सिंह ने संगठन की कमान संभाली. दीप सिद्धू की मौत के बाद 'वारिस पंजाब दे' वेबसाइट बनाई और लोगों को जोड़ना शुरू कर दिया.
पंजाब पुलिस का वारिस पंजाब दे संगठन के चीफ अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी हैं. अब तक अमृतपाल सिंह के 112 समर्थक और करीबियों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, वह खुद फरार हो गया.पंजाब पुलिस की कई टीमें भगोड़े अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी हैं. अमृतपाल के खिलाफ अब तक जांच में सामने आया है कि वह दुबई में ISI के संपर्क में आया था. इसके बाद ISI द्वारा उसे जॉर्जिया में ट्रेनिंग दी गई थी.अमृतपाल का संबंध प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस से भी है.
बताया जा रहा है कि अमृतपाल देश छोड़कर भाग सकता है. ऐसे में केंद्र सरकार ने सीमा पर BSF और SSB को अलर्ट रहने का आदेश दिया है. नेपाल और पाकिस्तान से सटी भारतीय सीमा पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
पंजाब पुलिस से बचने के बाद अमृतपाल सिंह शाहकोट की ओर चला गया. वह मर्सिडीज से उतरकर ब्रेजा में सवार होकर निकला. इसके बाद उसने अपने कपड़े बदले और हुलिया बदला. इसके बाद वह भाग गया. पंजाब पुलिस को शक है कि अमृतपाल कपड़े और हुलिया बदलने के बाद पंजाब से फरार हो गया. पुलिस ने चार लोगों को सोमवार रात को हिरासत में लिया है, उन पर अमृतपाल को भागने में लॉजिस्टिक प्रोवाइड करवाने का आरोप है. एक ब्रेजा कार भी जब्त की गई है, इसके साथ पुलिस को अमृतपाल के कपड़े और कुछ हथियार भी मिले.