पेट्रोल पंप पर चुपके से गया शख्स, क्यूआर कोड बदलकर चुराने लगा पैसे, जानिए फिर...

अभी तक क्यूआर कोड बदलकर पैसे चुराने का तरीके हम सिर्फ रील में देखते थे. लेकिन अब देश के एक पेट्रोल पंप से क्यूआर कोड बदलकर पैसे चुराने का मामला सामने आया है. हालांकि, पुलिस ने ऐसा करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • आइजोल,
  • 10 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

आइजोल के एक पेट्रोल पंप पर लगे क्यूआर कोड स्टिकर को बदलकर पैसे चुराने के आरोप में 23 वर्षीय एक व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया गया. इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान लुंगलेई के ह्रंगचालकॉन निवासी एच. लालरोहलुआ के रूप में हुई है. युवक वर्तमान में आइजोल के सशस्त्र वेंग इलाके में रहता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में जब्त किया गया ट्रक थाने से ही गायब! पुलिस ने दर्ज किया चोरी का केस

मिजोरम के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) लालबियाकथांगा खियांगते ने बताया कि शनिवार को आइजोल के ट्रेजरी स्क्वायर स्थित मिजोफेड के पेट्रोल पंप के प्रबंधक से शिकायत मिली थी. जिसमें कहा गया था कि ग्राहकों द्वारा लेनदेन के लिए फिलिंग स्टेशन पर स्कैन किए क्यूआर कोड स्टिकर को युवक द्वारा दोपहर में बदल दिया गया.

शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और रविवार को संदेह के आधार पर लालरोहलुआ को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गहन पूछताछ के बाद आरोपी ने अपराध करना स्वीकार कर लिया. आरोपी का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. आरोपी ने अपना खुद का जीपे क्यूआर कोड प्रिंट किया और पेट्रोल पर लगा दिया. जिससे उसके खाते में पैसे आने लगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कौन चोरी-छिपे सुन रहा है आपकी सीक्रेट बातें? जानने के लिए बस चेक करें ये निशान

खियांगते ने आगे बताया कि आरोपी ने जी-पे (Google pay) के माध्यम से तीन लेन-देन में 2315 रुपये प्राप्त किए और भुगतानकर्ताओं में से एक को 890 रुपये वापस कर दिए. जबकि उसने शेष 1425 रुपये खर्च कर दिए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement