केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान में रह रहे ISIS के आतंकी एजाज अहंगर उर्फ अबू उस्मान अल कश्मीरी को नामित आतंकवादी घोषित किया है. कश्मीर में जन्मे एजाज अहंगर को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यूएपीए के तहत आतंकी घोषित किया है. वह जम्मू-कश्मीर में इस्लामिक स्टेट का सबसे बड़ा रिक्रूटर रहा है. गृह मंत्रालय ने अबतक कुल 49 आतंकियों को डेजिग्नेटेड आतंकी घोषित किया है.
भारत सरकार द्वारा जारी किए गए गजट के मुताबकि, एजाज अहंगर उर्फ अबू उस्मान अल कश्मीरी पुत्र मुहम्मद अब्दुल्लाह अहंगर का जन्म 1974 में श्रीनगर के नवाकदल में हुआ था. वह अभी अफगानिस्तान में रह रहा है. वही इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर का मुख्य भर्तीकर्ता है. एजाज अहमद अहंगर का अल-कायदा और अन्य वैश्विक आतंकी संगठनों से निकट संबंध है और वह भारत में इस्लामिक स्टेट चैनलों को फिर से शुरू करने में लगा हुआ है.
कश्मीर को आतंकवाद में झोंकने में लगा है एजाज
एजाज अहंगर, कश्मीर को आतंकवाद की ओर झोंकने में लगा हुआ है और उसने अपने कश्मीर आधारित तंत्र में शामिल करने के लिए लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू की है. इसके साथ ही उसे भारत में इस्लामिक स्टेट भर्ती सैल का प्रमुख नियुक्त किया गया है. वह ऑनलाइन भारत-केंद्रित आईएसआईएस दुष्प्रचार पत्रिका प्रारंभ करने में सहायक रहा है.
जम्मू-कश्मीर में दो दशकों से वांछित आतंकी
जम्मू-कश्मीर में बीते दो दशकों से ज्यादा समय से एजाज अहमद अहंगर वांछित आतंकवादी है और उसने कई आतंकी संगठनों के बीच समन्वय चैनल बनाकर जम्मू-कश्मीर में आतंक संबंधी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. इन सबको देखते हुए केंद्र सरकार ने यूएपीए, 1967 की धारा 35 (1) के तहत उसको नामित आतंकी घोषित कर दिया है.
हाफिज सईद का बेटा तलहा भी नामित आतंकी घोषित
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अप्रैल, 2022 में पाकिस्तान में बैठकर भारत के खिलाफ जहर उगलने वाला आतंकी हाफिज सईद के बेटे हाफिज तलहा सईद को नामित आतंकवादी घोषित किया था. गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया था कि आतंकियों की भर्ती में, फंड इकट्ठा करने में, लश्कर ए तैयबा के जरिए भारत में हमले करवाने में तलहा की सक्रिय भूमिका रहती है. अफगानिस्तान में भारतीय संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की प्लानिंग भी उसकी तरफ से लगातार की जाती है.
कश्मीर को लेकर भड़काऊ बयान देता है तलहा
इसके साथ ही तलहा अपने पिता की तरह ही जम्मू-कश्मीर को लेकर लगातार विवादित बयान देता है, वहां पर जेहाद फैलने की बात करता है और हमेशा भड़काने की कवायद में रहता है. साल 2007 में भी उसका एक वीडियो सामने आया था जहां पर वो कह रहा था कि कश्मीर में हर कीमत पर जेहाद होकर रहेगा.
मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है हाफिज सईद
इससे पहले हाफिज सईद को भी कुछ साल पहले भारत ने यूएपीए के तहत आतंकी घोषित किया था. बीते कई सालों से भारत हाफिज सईद को भारत लाने की कोशिश कर रहा है. पूरा प्रयास है कि उसकी कस्टडी मिल सके, लेकिन अभी तक वो संभव नहीं हो पाया है. बता दें कि हाफिज सईद ही 2008 में हुए मुंबई में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है. उस हमले में 166 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. उस हमले के बाद से ही भारत ने हाफिज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी और बाद में अमेरिका ने भी उसे आतंकी घोषित किया था.
जितेंद्र बहादुर सिंह