दिलीप पांडे बने AAP ओवरसीज के प्रभारी, आम आदमी पार्टी ने संगठन में किए कई बड़े बदलाव

उत्तराखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना केरल तमिलनाडु और लद्दाख के लिए भी नए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. उत्तर प्रदेश पर विशेष फोकस हैं, जहां साल 2027 में चुनाव होने हैं. उत्तर प्रदेश के लिए चार सीनियर नेताओं को सह प्रभारी बनाया गया है.

Advertisement
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो/PTI) AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो/PTI)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने प्रभारियों का ऐलान किया है. दिलीप पांडे को ओवरसीज का प्रभारी बनाया गया है. इसके साथ ही कई पूर्व विधायकों को भी अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं. जितेंद्र सिंह तोमर को मध्य प्रदेश, राजेश गुप्ता को कर्नाटक, ऋतुराज गोविंद को हिमाचल प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यूपी पर खास फोकस

Advertisement

उत्तराखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना केरल तमिलनाडु और लद्दाख के लिए भी नए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. उत्तर प्रदेश पर विशेष फोकस हैं, जहां साल 2027 में चुनाव होने हैं. उत्तर प्रदेश के लिए चार सीनियर नेताओं को सह प्रभारी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: 'भारत अब आतंक के खिलाफ सिर्फ बोलता नहीं, ठोस कार्रवाई भी करता है', एशियन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में बोले AAP सांसद राघव चड्ढा

दिलीप पांडे के अलावा मौजूदा विधायक विशेष रवि, सुरेन्द्र कुमार और अनिल झा को भी उत्तर प्रदेश का सह प्रभारी बनाया गया है. विशेष रवि और सुरेंद्र कुमार दलित वर्ग से आते हैं और सुरेंद्र कुमार पहले बीएसपी से भी विधायक रह चुके हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement