LAC यानि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर इन दिनों जैसे हालात हैं. उनके लिए ज़िम्मेदार चीन अभी हर देशवासी को दुश्मन दिखाई दे रहा है. लेकिन जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक़ अब्दुल्ला उसे अपना हितैषी मान रहे हैं. उन्हें लगता है कि वे चीन के मदद से राज्य में एक बार फिर अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 A को लागू करा लेंगे. रविवार को उन्होंने सीमा पर तनाव का करण अनुच्छेद 370 हटाने को बताया और कहा कि चीन ने कभी भी अनुच्छेद 370 खत्म करने के फैसले का समर्थन नहीं किया है और हमें उम्मीद है कि इसे फिर से चीन की ही मदद से बहाल कराया जा सकेगा. ऐसा कहने के पीछे उनक मंशा क्या है?
आज एक बार फिर जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली है. केंद्र और राज्यों के बीच लगातार तीसरी बार जीएसटी राजस्व में कमी की क्षतिपूर्ति यानि कंपनशेसन को लेकर चर्चा होगी. इससे पहले 5 अक्टूबर को GST काउंसिल की बैठक हुई थी लेकिन केंद्र के प्रस्ताव से सभी राज्य सहमत नहीं हुए थे. इसके बाद अनसुलझे मुद्दों फिर बात करने के आज का दिन तय किया गया था. आखिर क्यों नहीं बकाये को लेकर एक राय बन पा रही है और आज की बैठक में क्या बातें रखी जा सकती हैं?
सरकार ने अमरावती भूमि घोटाले की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट को एक पत्र लिखा है. पत्र में दावा किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के एक जज घोटाले की जांच को प्रभावित कर रहे हैं. सरकार का कहना है कि विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के हितों की रक्षा के लिए एक जज ने हस्तक्षेप किया है. यह पत्र राज्य के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे को लिखा है. इस लेटर में और क्या है?
राजस्थान के करौली में पिछले दिनों एक पुजारी की हत्या हो गई थी. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि उत्तर प्रदेश में ऐसी घटनाएं सामने आ गईं. पहले बागपात में नदी में साधु की लाश मिली थी, इसके बाद गोंडा ज़िले में शनिवार रात को बदमाशों ने मंदिर परिसर में घुसकर पुजारी को गोली मार दी. राजस्थान की घटना पर घिरी कांग्रेस ने अब यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए यह दावा किया है कि यूपी में पिछले 2 साल में 20 साधुओं की हत्या की हुई है. तो कांग्रेस अचानक से पुजारियों की हत्या का मुद्दा क्यों उठा रही है?
इसके अलावा देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के दिन का ऐतिहासिक महत्व के अलावा हेडसाइंस सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.
aajtak.in