Sabse Tez Awards 2023: कौन छाया रहा पूरे साल, किसे मिला 'सबसे तेज अवॉर्ड', देखें रात 9 बजे Aaj Tak पर

आजतक का 'सबसे तेज अवॉर्ड' नए साल में फिर वापस आ गया है. 2023 में पूरे साल खबरों में कौन से नेता, सीएम, अभिनेता, अभिनेत्री और क्रिकेटर छाए रहे? जानने के लिए आजतक पर रात 9 बजे देखिए 'सबसे तेज अवॉर्ड'.

Advertisement
आज तक 'सबसे तेज अवॉड्‌र्स' के विजेताओं की घोषणा 14 जनवरी को रात 9 बजे होगी. आज तक 'सबसे तेज अवॉड्‌र्स' के विजेताओं की घोषणा 14 जनवरी को रात 9 बजे होगी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

नए साल में आजतक का 'सबसे तेज अवॉड्‌र्स' फिर वापस आ गया है. आजतक के दर्शकों ने फैसला कर लिया है कि 2023 में कौन रही वो हस्तियां जो सुर्खियों में छाए रहीं. और इन हस्तियों में सबसे तेज कौन निकला? आज तक 'सबसे तेज अवॉर्ड्स' पांच कैटेगरी में दिए जाते हैं. इनमें सबसे तेज एक्टर, सबसे तेज एक्ट्रेस, सबसे तेज मुख्यमंत्री, सबसे तेज नेता, और सबसे तेज क्रिकेटर के नाम फाइनल होते हैं. 

Advertisement

आजतक ने अपने दर्शकों के बीच इसे लेकर एक पोल कराया था. 2023 में पूरे साल खबरों में कौन से नेता, सीएम, अभिनेता, अभिनेत्री और क्रिकेटर छाए रहे इसका फैसला आज तक के दर्शकों ने कर लिया है. आज रात 9 बजे 'सबसे तेज अवॉड्‌र्स' के विजेताओं की घोषणा होगी, जिसका सीधा ब्रॉडकास्ट आप आजतक पर देख सकेंगे. 

अगर सबसे तेज एक्टर की बात करें तो इस कैटेगरी में 4 दावेदार हैं. ये दावेदार हैं शाहरूख खान, सनी देओल, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह. सबसे तेज एक्ट्रेस के लिए ये चार अभिनेत्रियां रेस में हैं- दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, कृति सेनन, श्रद्धा कपूर.

अगर बात करें कि 2023 का सबसे तेज नेता कौन हैं तो इस कैटेगरी में चार दावेदार हैं. इस रेस में चार नाम हैं-नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी. 

Advertisement

एक कैटेगरी सबसे तेज मुख्यमंत्री का भी है जहां अवॉर्ड्स दिए जाएंगे. इसमें चार चेहरे शामिल हैं- योगी आदित्यनाथ, एकनाथ शिंदे, सुखविंदर सिंह सुक्खू और अरविंद केजरीवाल.

सबसे तेज अवॉर्ड्स में एक कैटेगरी सबसे तेज क्रिकेटर का है. इस रेस में जो नाम शामिल हैं - रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, विरोट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement