असद का शव भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रयागराज लाया गया है. अतीक के घर में उसे नहीं रखा जाएगा, सीधे कब्रिस्तान ही शव को पहुंचा दिया गया है. जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की सभा में ब्लास्ट हो गया. पीएम फुमियो जब भाषण दे रहे थे, उसी समय स्मोक बम से हमला किया गया. आय से अधिक संपत्ति के मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी शुक्रवार को विजिलेंस ब्यूरो के समक्ष पेश हुए. इस दौरान उनसे करीब 7 घंटे तक पूछताछ की गई. इस जांच को चन्नी ने पूरी तरह से राजनीतिक बताया है. महाराष्ट्र के पुणे जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इसमें 13 लोगों की मौत हो गई.
1- असद के जनाजे में पहुंचे नाना समेत दूसरे रिश्तेदार, कसारी-मसारी कब्रिस्तान में किया जा रहा दफन
असद का शव भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रयागराज लाया गया है. अतीक के घर में उसे नहीं रखा जाएगा, सीधे कब्रिस्तान ही शव को पहुंचा दिया गया है. इस बीच एक महिला असद के जनाजे में जाने के लिए अड़ी है, इसको लेकर पुलिस ने महिला से आईडी कार्ड मांगा है. एसीपी क्राइम सतीश चंद्र ने कहा कि केवल नजदीकी रिश्तेदारों को जाने की अनुमति है और कोई नहीं जाएगा. वहीं असद के जनाजे में जाने के लिए चकिया में महिलाओं ने विरोध किया.
2- जापान PM फुमियो किशिदा पर Smoke bomb से हमला, भाषण देने के दौरान हुआ धमाका
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की सभा में ब्लास्ट हो गया. पीएम फुमियो जब भाषण दे रहे थे, उसी समय स्मोक बम से हमला किया गया. प्रधानमंत्री को सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षित निकाल लिया है. पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. द जापान टाइम्स के मुताबिक, वाकायामा शहर में प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के भाषण शुरू करने से ठीक पहले ब्लास्ट हुआ था. स्मोक बम फेंके जाने के बाद वहां आसपास धुआं-धुआं हो गया था. इस घटना के वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर जमा हुए लोग सुरक्षित बचने के लिए दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आय से अधिक संपत्ति के मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी शुक्रवार को विजिलेंस ब्यूरो के समक्ष पेश हुए. इस दौरान उनसे करीब 7 घंटे तक पूछताछ की गई. इस जांच को चन्नी ने पूरी तरह से राजनीतिक बताया है. शाम को विजिलेंस ब्यूरो के मोहाली ऑफिस से बाहर निकलते वक्त चन्नी ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार मुगलों से भी बदतर व्यवहार कर रही है. ये सरकार हमें बदनाम करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है.
4- पुणे के लोनावाला इलाके में भीषण हादसा, अनियंत्रित होकर 500 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 13 की मौत
महाराष्ट्र के पुणे जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इसमें 13 लोगों की मौत हो गई, और 25 लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद जब लोगों ने देखा तो जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया. बस में कई लोग सवार थे, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है. मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
5- कर्नाटक में कमल खिलाने के लिए BJP ने बनाई टीम 'सुपर 60', इन नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. इस बार बीजेपी खास रणनीति के तहत काम कर रही है. पार्टी ने चुनाव की कमजोर सीटों को जिताने के लिए विभिन्न राज्यों के अनुभवी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. इन नेताओं ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति के तहत काम करना शुरू कर दिया है.
aajtak.in