Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 09 नवंबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 09 नवंबर 2024 की खबरें और समाचार: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के निजी सचिव के घर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है.भारत ने पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हराकर करारी शिकस्त दी है.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के आवास पर केंद्रीय एजेंसी आयकर विभाग ने छापेमारी की है. न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने घोषणा की है कि न्यूयॉर्क अब अवैध अप्रवासियों को वाउचर जारी नहीं करेगा. एडम्स द्वारा यह निर्णय ट्रम्प के साथ हुई फोन पर कथित बातचीत के बाद लिया गया. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत हासिल की. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

झारखंड चुनाव के बीच रांची में CM हेमंत सोरेन के पर्सनल सेक्रेटरी के घर छापेमारी, आयकर विभाग की कार्रवाई
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के आवास पर केंद्रीय एजेंसी ने छापेमारी की. इस कार्रवाई में एजेंसी के अधिकारियों ने आवास की गहन तलाशी ली और दस्तावेजों की जांच की. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी महत्वपूर्ण जांच से जुड़ी है। मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है.

ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतते ही अवैध प्रवासियों पर एक्शन शुरू! बंद हुए मुफ्त वाले कूपन 
डेमोक्रेट न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने घोषणा की है कि न्यूयॉर्क अब अवैध अप्रवासियों को वाउचर जारी नहीं करेगा. डेमोक्रेट्स मेयर एरिक एडम्स प्रवासी परिवारों को प्रीपेड डेबिट कार्ड प्रदान करने वाले कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बताया. उन्होंने कहा कि इससे खाद्य पदार्थों की बर्बादी कम हुई है और स्थानीय अर्थव्यवस्था में लाखों डॉलर का निवेश हुआ है.

Advertisement

डरबन टी20 में टीम इंडिया की दमदार जीत... संजू सैमसन के शतक के बाद गेंदबाजों का कहर, साउथ अफ्रीका पस्त 
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (8 नवंबर) को डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 61 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 203 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 17.5 ओवरों में 141 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है.

फिरोजाबाद में भीषण हादसा... ट्रक से जा टकराई सवारियों से भरी बस, 5 की मौत
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. इस हादसे में सवारियों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इनमें से दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.हादसे के तुरंत बाद घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.  

पूर्व CM जयराम ने उड़ाई समोसों की दावत, हिमाचल प्रदेश में 'समोसा कांड' के बीच सामने आया वीडियो
हिमाचल प्रदेश की राजनीति में 'समोसा' चर्चा में बना हुआ है. अब 'समोसा' विवाद के बीच, पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने मंडी के सर्किट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ समोसा पार्टी का आयोजन किया. X पर इसकी वीडियो भी सामने आई है. इस समोसा पार्टी को राज्य सरकार पर तंज के तौर पर देखा जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement