आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 8 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्राज़ील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे. वहीं, गोपाल खेमका मर्डर केस में एक आरोपी एनकाउंटर में मारा गया. इन खबरों के अलावा, भारत ने UNGA में अफगानिस्तान मसौदा प्रस्ताव पर मतदान करने से परहेज किया. पढ़ें मंगलवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी सोमवार शाम (स्थानीय समय) ब्राज़ील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे, जहां रक्षा मंत्री जोस म्यूसियो मोंटेरो फ़िल्हो ने उनका स्वागत किया. यह यात्रा राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर हो रही है.
पटना में एनकाउंटर... मारा गया गोपाल खेमका हत्याकांड के लिए हथियार मुहैया कराने वाला विकास उर्फ राजा
पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. पटना सिटी के माल सलामी इलाके में अपराधी विकास उर्फ राजा पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है. राजा ने ही खेमका की हत्या के लिए हथियार मुहैया कराया था.
भारत ने अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति पर UNGA में जर्मनी द्वारा पेश मसौदा प्रस्ताव पर मतदान में हिस्सा नहीं लिया. 193 सदस्यीय महासभा में 116 देशों ने प्रस्ताव का समर्थन, 2 ने विरोध किया, जबकि भारत समेत 12 देशों ने मतदान से परहेज़ किया.
इजरायली PM ने डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल पीस प्राइज के लिए किया नॉमिनेट, व्हाइट हाउस में सौंपा नामांकन पत्र
इज़रायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया. उन्होंने व्हाइट हाउस में ट्रंप को नामांकन पत्र सौंपते हुए कहा कि आप इसके पूर्ण हक़दार हैं.
9 जुलाई को बिहार में चक्का जाम करेगा INDIA ब्लॉक, राहुल-तेजस्वी सहित ये नेता होंगे शामिल
INDIA ब्लॉक 9 जुलाई को बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के ख़िलाफ़ चक्का जाम करेगा. राहुल गांधी पटना में आंदोलन में शामिल होंगे. तेजस्वी यादव भी उनके साथ रहेंगे.
UP: योगी सरकार को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, स्कूल मर्जर प्लान के खिलाफ दायर सभी याचिकाएं खारिज
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विलय पर योगी सरकार को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने 50 से कम छात्र वाले स्कूलों के नज़दीकी स्कूलों में विलय को संवैधानिक और जनहित में बताया.
RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल पर FIR दर्ज, गाजियाबाद की लड़की ने लगाया था यौन शोषण का आरोप
RCB के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल पर गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम थाने में एक युवती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई है. युवती ने आरोप लगाया कि दयाल ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और मानसिक व आर्थिक शोषण किया.
स्काईमेट के मुताबिक, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. कोकण, गोवा, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल में कहीं-कहीं तेज़ बौछारें पड़ सकती हैं.
शुभांशु शुक्ला ने स्पेस स्टेशन से ISRO चीफ से की बात... बताई प्रोग्रेस रिपोर्ट
भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से ISRO प्रमुख वी नारायणन से बात की और सुरक्षित यात्रा के लिए धन्यवाद दिया. शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के तहत ISS पहुंचे हैं.
दलाई लामा के 90वें जन्मदिन पर पीएम मोदी की बधाई पर चीन भड़क गया. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि भारत को तिब्बत से जुड़े मुद्दों की संवेदनशीलता समझनी चाहिए और चीन की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए.
aajtak.in