Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 7 जुलाई 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 7 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: दिल्ली, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में आज (7 जुलाई) सुबह की शुरुआत तेज हवाओं और बारिश से हुई. वहीं, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया है.

Advertisement
Weather Update Weather Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 7 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. दिल्ली, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में आज (7 जुलाई) सुबह की शुरुआत तेज हवाओं और बारिश से हुई. वहीं, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया है. इन खबरों के अलावा, इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर सहमति नहीं बन पाई है. पढ़ें सोमवार सुबह की 10 बड़ी खबरें. 

Advertisement

Delhi Rain: झमाझम बारिश और तेज हवाओं के साथ हुई दिल्ली-NCR की सुबह, सड़कों पर भरा पानी

दिल्ली, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में रविवार सुबह तेज़ हवाई के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो आज सुबह से ही दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में मॉनसून ने तय समय (30 जून) से पहले ही दस्तक दे दी थी, लेकिन अभी तक यहां अच्छी बारिश देखने को नहीं मिली थी.

IND vs ENG Test 2 Day 5 Highlights: एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने रच दिया इतिहास... खत्म हुआ 58 साल का सूखा, इंग्लैंड को उसी के घर में हराया

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया है. बर्मिंघम में खेले गए इस मुकाबल में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 271 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत ने पहली बार बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर टेस्ट जीत हासिल की है.

Advertisement

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर नहीं बन पाई सहमति, कतर में पहले दौर की वार्ता रही बेनतीजा

कतर की राजधानी दोहा में रविवार को हमास और इजरायल के बीच अप्रत्यक्ष सीजफायर वार्ता का पहला दौर बिना किसी समझौते के खत्म हो गया. दो फिलिस्तीनी सूत्रों ने बताया कि इजरायली प्रतिनिधिमंडल के पास सच में फैसले लेने की पर्याप्त शक्ति नहीं थी, जिसके कारण ये वार्ता बेनतीजा रही. 

अंगूठी और नग बेचने वाला यूपी का छांगुर बाबा 100 करोड़ का मालिक! लेन-देन का ब्यौरा मिला, अब ED करेगी जांच

 यूपी का रहने वाला जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा एक ऐसा नाम है जो कुछ साल पहले तक सड़कों पर अंगूठी और नग बेचता था, उसे अब 100 करोड़ की संपत्ति का मालिक बताया जा रहा है. एटीएस की जांच में पता चला है कि छांगुर बाबा और उसकी संस्थाओं से जुड़े खातों में 100 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन हुआ है. अब इस मामले में जांच ईडी करेगी.

'पहलगाम में हुआ टेररिस्ट अटैक पूरी मानवता पर हमला...', BRICS में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राज़ील के रियो डी जनेरियो में आयोजित 17वें ब्रिक्स सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को पूरी मानवता पर हमला बताया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के सामने सबसे गंभीर चुनौतियों में से एक है.

Advertisement

राहुल गांधी की मॉर्फ्ड तस्वीर मामले में बेंगलुरु के बाद हैदराबाद में भी FIR दर्ज, कांग्रेस ने कहा- महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली हैं पोस्ट

हैदराबाद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मॉर्फ्ड फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और प्रसारित करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है. तेलंगाना यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष की शिकायत पर हैदराबाद की बेगम बाज़ार थाना पुलिस ने ये FIR रतन रंजन और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ दर्ज की है. तस्वीर को मॉर्फ्ड करने की ये कथित घटना 5 जुलाई की है.

'देश में बढ़ रही है गरीबी... अमीरों के पास जमा हो रहा है पैसा', धन के केंद्रीकरण पर नितिन गडकरी ने जताई चिंता

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को एक कार्यक्रम में देश में बढ़ती गरीबी और कुछ अमीर लोगों के हाथों में केंद्रीकरण पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा, 'धीरे-धीरे गरीब लोगों की संख्या बढ़ रही है और कुछ अमीर लोगों के हाथों में धन केंद्रित हो रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिए.' उन्होंने कहा कि धन का विकेंद्रीकरण ज़रूरी है.

इजरायल ने गाजा पर फिर बरसाए बम, हमास के नौसेना कमांडर समेत तीन ढेर

गाज़ा में इज़रायली सेना ने हमास के नौसेना बल के कमांडर रमज़ी रमज़ान अब्द अली सालेह को मार गिराया है. IDF ने इस हवाई हमले में हमास के दो और लड़ाकों के मारे जाने की भी पुष्टि की है. इनमें एक हमास की मोर्टार शेल यूनिट का डिप्टी हेड हिशाम अयमान अतिया मंसूर है, और दूसरा हमास की उसी मोर्टार यूनिट से जुड़ा नसीम मोहम्मद सुलेमान अबू सब्हा है.

Advertisement

IND vs ENG: आकाश दीप ने इंग्लैंड में 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जहीर-बुमराह समेत कई दिग्गजों को पछाड़ा

एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया है. इस मैच में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आकाशदीप ने 187 रन देकर कुल 10 विकेट लिए. ये इंग्लैंड में किसी भी भारतीय तेज़ गेंदबाज़ का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं, आकाशदीप इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय हैं. उनसे पहले ये कारनामा चेतन शर्मा ने किया था.

Trump Tariff Impact: क्या ट्रंप टैरिफ को लेकर बेचैन हुए विदेशी निवेशक? जून में ₹14590Cr का निवेश... अब धड़ाधड़ बिकवाली

एक बार फिर से दुनिया में ट्रंप टैरिफ की गूंज सुनाई देने लगी है. 90 दिन की राहत के बाद अब तमाम देशों को टैरिफ से राहत के लिए तय की गई डेडलाइन खत्म होने जा रही है और इसकी लास्ट डेट 9 जुलाई 2025 है. इससे पहले ही ट्रंप की ओर से करीब 12 देशों के लिए ट्रेड लेटर साइन किए गए हैं, जिनमें लिख दिया गया है कि उनपर कितना टैरिफ लगने वाला है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये आज सोमवार को इन देशों को भेजे जाएंगे.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement