Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 31 दिसंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने 3 मई, 2023 से हो रही हिंसा के लिए राज्य के लोगों से माफी मांगी है. उन्होंने मणिपुर की आबादी के सभी वर्गों से अपील की कि वे भविष्य में शांति और सद्भाव के लिए प्रयास करते हुए आने वाले नए साल में अतीत को माफ कर दें और भूल जाएं.

Advertisement
Jaipur Gas Leak Jaipur Gas Leak

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

जयपुर के एक गैस फिलिंग प्लांट में गैस रिसाव के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इस प्लांट में टंकियों में कार्बन डाइऑक्साइड गैस भरने का काम होता है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने 3 मई, 2023 से हो रही हिंसा के लिए राज्य के लोगों से माफी मांगी है. उन्होंने मणिपुर की आबादी के सभी वर्गों से अपील की कि वे भविष्य में शांति और सद्भाव के लिए प्रयास करते हुए आने वाले नए साल में अतीत को माफ कर दें और भूल जाएं. टेस्ला के CEO एलन मस्क सोशल मीडिया पर बेहद वोकल हैं और उनके पोस्ट वायरल होते रहते हैं. अब Elon Musk ने X पर अपना नाम बदल कर Kekims Miximus रख लिया है. पढ़ें मंगलवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. जयपुर के गैस फिलिंग प्लांट में रिसाव के बाद मचा हड़कंप, पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर मौजूद

जयपुर के एक गैस फिलिंग प्लांट में गैस रिसाव के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इस प्लांट में टंकियों में कार्बन डाइऑक्साइड गैस भरने का काम होता है. पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं. यह घटना सीकर रोड नंबर 18 पर स्थित ऑक्सीजन गैस प्लांट की है. इससे पहले रविवार को गुजरात के भरूच जिले के दहेज में एक केमिकल प्लांट में गैस लीक होने से जहरीला धुआं फैल गया था. इस हादसे में 4 कर्मचारियों की मौत हो गई थी.

2. फर्जी IPS मिथिलेश से लेकर रशियन चायवाली तक, जो एक वीडियो से 2024 में बने स्टार

2024 में कई तरह के वीडियो और कहानियां वायरल हुए. फिर भी इनमें से कुछ ही ऐसे निकले जिनकी लंबे समय तक सोशल मीडिया पर चर्चा होती रही और ये स्टार बन गए. इनमें कुछ ने वायरल होने के लिए मनगढ़ंत कहानियां बनाई, तो कुछ अपने अलग अंदाज के लिए सुर्खियों में रहे. 2024 में सबसे ज्यादा जो शख्स सोशल मीडिया से लेकर मेनस्ट्रीम न्यूज चैनल और अखबारों तक में अपनी जगह बनाई और फिर इंटरनेट सनसनी बन गया उसका नाम है फर्जी आईपीएस मिथिलेश. इसने लोगों की सहानुभूति बटोर कर स्टार बनने के लिए खुद के बारे में एक मनगढ़ंत कहानी बनाई. लोगों को इसकी कहानी पर विश्वास भी हो गया था.

Advertisement

3. 'I am sorry, Please forgive and forget...', मणिपुर हिंसा पर CM बीरेन सिंह ने मांगी माफी 

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने 3 मई, 2023 से हो रही हिंसा के लिए राज्य के लोगों से माफी मांगी है. उन्होंने मणिपुर की आबादी के सभी वर्गों से अपील की कि वे भविष्य में शांति और सद्भाव के लिए प्रयास करते हुए आने वाले नए साल में अतीत को माफ कर दें और भूल जाएं. उन्होंने यह टिप्पणी मंगलवार को राजधानी इंफाल में अपने आवास पर सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों तथा आगामी वर्ष के लिए उसकी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए की.

4. Elon Musk बने Kekius Maximus, आखिर क्यों बदला नाम? वजह जान कर होंगे हैरान

Tesla CEO Elon Musk सोशल मीडिया पर बेहद वोकल हैं और उनके पोस्ट वायरल होते रहते हैं. अब Elon Musk ने X पर अपना नाम बदल कर Kekims Miximus रख लिया है. इतना ही नहीं, मस्क ने अपनी प्रोफ़ाइल फोटो भी बदल कर Pepe the Frog कर दिया है. Pepe the frog एक मीम कैरेक्टर है. नए साल की शुरुआत से पहले Elon Musk के X पर नाम बदल लेने से लोग अलग अलग स्पैकुलेशन्स कर रहे हैं. हालांकि इससे पहले भी मस्क X पर अपना नाम बदल चुके हैं और अपनी प्रोफ़ाइल फोटो में भी मीम लगाया है. माना जा रहा है कि नए साल में Elon Musk क्रिप्टोकरेंसी स्पेस में कुछ बड़ा कर सकते हैं. मुमकिन है कि वो अपना क्वॉइन भी लॉन्च कर दें.

Advertisement

5. रायपुर डबल मर्डर केस: पुलिस ने 2 नाबालिगों सहित 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शराब पीने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों की हत्या के मामले में मंगलवार को दो नाबालिगों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान खाम सिंह साहू (47), दुर्गेश (23), इवान कुमार (18), दलेंद्र साहू (18) और दो 16-17 वर्षीय लड़कों के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, कृष्णा यादव (27) और सचिन बडोले (29) के सिर मंगलवार तड़के सड़क किनारे पत्थर से कुचले हुए मिले थे. मृतक और आरोपी डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाटा इलाके के निवासी थे. आरोपी सोमवार रात शहर के काला पुतला चौक पर अलाव के पास बैठे थे. कृष्णा और सचिन पास में ही शराब पी रहे थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement