2024 के लोकसभा चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है, जिसमें कई दिग्गज नेता रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज कन्याकुमारी पहुंचेंगे और वहां के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 31 मई से 1 जून तक ध्यान करेंगे. मणिपुर की इंफाल घाटी में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. भारत के रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने क्लासिकल चेस में पहली बार सफेद मोहरों से दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को शिकस्त दी है. पढ़ें आज की अहम पांच खबरें-
PM मोदी ने पैर छूकर लिया बुजुर्ग महिला का आशीर्वाद, ओडिशा-पंजाब में रैली करेंगे राहुल गांधी
लोकसभा चुनाव के तहत 6 चरणों के मतदान हो चुके हैं. अब लोगों को सातवें चरण के लिए होने वाली वोटिंग का इंतजार है. इस चरण में 1 जून को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के 57 संसदीय सीटों के लिए मतदान होगा. इनमें उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें, बिहार की 8 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की 3 सीटें और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की 1 सीट पर मतदान होगा. इस चरण में कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं.
UP में आखिरी चरण में 13 सीटों पर वोटिंग, जानें कैसे जातियों के चक्रव्यूह में फंस गईं NDA की ये 4 सीटें
उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को संपन्न हो रहा है. कुल 13 सीटों पर यहां मतदान है पर 4 सीटें ऐसी हैं जहां जातियों के चक्रव्यूह में एनडीए बहुत बुरी तरह फंसी हुई है. साल 2019 के लोक सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के दमदार प्रदर्शन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी में बहुत बड़े अंतर से जीत में यह तथ्य दबकर रह गया था कि पूर्वांचल की कई प्रमुख सीटों पर बेहद करीबी अंतर से हार-जीत हुई थी.
'ये सुर्खियों में बने रहने का है तरीका... मेडिटेशन का नहीं होना चाहिए प्रसारण', PM के ध्यान पर चुनाव आयोग से बोला विपक्ष
लोकसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी आध्यात्मिक यात्रा के लिए कन्याकुमारी जाएंगे, जहां पीएम विवेकानंद रॉक मेमोरियल में एक जून तक मेडिटेशन करेंगे. वहीं, पीएम के कन्याकुमारी में मेडिटेशन करने की जानकारी सामने आने के बाद से विपक्षी दलों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है.
हिंसा थमी तो अब बारिश और बाढ़ ने मचाई मणिपुर में तबाही, समूची इंफाल वैली जलमग्न, 86 इलाकों में घुसा पानी
मणिपुर (Manipur) की इंफाल घाटी में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इंफाल नदी के उफान पर होने से कई इलाकों में पानी भर गया है और सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है. इसके बाद इलाके के लोगों ने कम्युनिटी हॉल में शरण ली है.अधिकारियों ने बताया कि नम्बुल नदी के उफान पर होने के कारण इंफाल पश्चिम जिले के खुमान लम्पक, नगरम, सागोलबंद, उरीपोक, केसामथोंग और पाओना इलाकों सहित कम से कम 86 इलाकों में बाढ़ की खबर है.
रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने क्लासिकल चेस में रचा इतिहास, पहली बार नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को धूल चटाई
भारत के रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने क्लासिकल चेस में पहली बार मैग्नस कार्लसन को पटखनी दी है. भारत के इस युवा खिलाड़ी ने नॉर्वे चेस 2024 (Norway Chess 2024) के तीसरे दौर में सफेद मोहरों से दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी को हराया.इस जीत के साथ 18 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने कार्लसन के घरेलू मैदान पर आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में लीडर्स पोजीशन हासिल की है.
aajtak.in