Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 3 जनवरी, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 3 जनवरी, 2024 की खबरें और समाचार: सरकार देश में लोकसभा चुनाव से पहले 'नागरिकता संशोधन अधिनियम' (सीएए) के नियम लागू करने की तैयारी कर रही है. गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में एनआईए ने आज दो राज्यों में 31 जगहों पर रेड की है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज दूसरा टेस्ट केपटाउन में खेला जाएगा.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

सरकार लोकसभा चुनाव से पहले नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू करने की तैयारी कर रही है और जल्द ही इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड मामले को लेकर एनआईए ने आज राजस्थान और हरियाणा में 31 जगहों पर छापेमारी की है. दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में कोहरा बढ़ने के साथ ठिठुरन भी बढ़ गई है. अडानी हिंडनबर्ग मामले में आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज दूसरा टेस्ट केपटाउन में खेला जाएगा. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें

Advertisement

CAA लागू करने की तैयारी, लोकसभा चुनाव से पहले जारी होगा Citizenship Amendment Act का नोटिफिकेशन
 नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लोकसभा चुनाव (2024) से पहले लागू किया जा सकता है. वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि 'नागरिकता संशोधन कानून 2019' के नियमों को लोकसभा चुनाव से काफी पहले नोटिफाई कर लिया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि जल्द ही सरकार सीएए के नियम जारी करने जा रही है. एक बार नियम जारी होने के बाद कानून लागू किया जा सकता है, जिससे पात्र लोगों को भारतीय नागरिकता दी जा सके. चार साल से ज्यादा की देरी के बाद अब सीएए के कार्यान्वयन के लिए नियम जरूरी हैं.

गोगामेड़ी हत्याकांड केस में NIA की छापेमारी, हरियाणा और राजस्थान में 31 जगहों पर हो रही है रेड
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड मामले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज राजस्थान और हरियाणा में 31 जगहों पर छापेमारी की है. पिछले महीने ही गृह मंत्रालय ने इस हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) सौंपी थी. केस को अपने हाथ में लेने के बाद NIA आरोपियों से भी पूछताछ कर चुकी है. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आज यह छापेमारी हो रही है.

Advertisement

गाजियाबाद में कोल्ड डे, लखनऊ में कोहरे का साया, जानें दिल्ली समेत अन्य राज्यों के मौसम का हाल
उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में कोहरे और ठिठुरन वाली ठंड लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगले तीन दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत और पूर्वी भारत के हिस्सों में अगले तीन दिनों तक घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा. तीन दिनों के बाद कोहरा में हल्की कमी देखने को मिल सकती है. इसी के साथ, मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में आज यानी 03 जनवरी, 2024 को कोल्ड डे की बात कही है.   

अडानी-हिंडनबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर-2023 में फैसला सुरक्षित रख लिया था, अब खबर आई है कि 3 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाएगा. इसके लिए कोर्ट ने सुबह 10.30 बजे का वक्त रखा है. यानी बुधवार का दिन अडानी ग्रुप के लिए बेहद अहम रहने वाला है. बता दें, 24 नवंबर को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की थी, और उसके बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सेबी की जांच और एक्सपर्ट कमिटी के सदस्यों की निष्पक्षता पर उठाए गए सवालों को नकार दिया था. 

Advertisement

India vs South Africa 2nd Test: भारतीय टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला आज... साउथ अफ्रीका के खिलाफ झोंकनी होगी पूरी ताकत
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में बुधवार से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में टीम इंडिया को पूरी ताकत झोंकनी होगी, जिससे सीरीज को ड्रॉ कराया जा सके. साथ ही इस जीत से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंक तालिका में ऊपर आने का रास्ता बन सके. पहले टेस्ट में रोहित ब्रिगेड को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. मौजूदा सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement