भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की चेतावनी के बाद PoK में कई आतंकवादी लॉन्च पैड्स को खाली करने का निर्देश दिया गया है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा, पीड़ितों और उनके परिवारों को देखते हुए क्या बातचीत करना इंसाफ होगा? आज भारत चाहता है की ऐसा एक्शन लिया जाए कि आज के बाद ऐसी घटनाएं ना हो. 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा की कस्टडी 12 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. उसकी हिरासत बढ़ाने की मांग वाली एनआईए की अर्जी पर कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. पहलगाम मुद्दे पर अपने नेताओं को कांग्रेस ने बयानों के लिए सचेत किया है. इस मामले पर पार्टी ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता राहुल गांधी ने गंभीर नाराजगी जाहिर की है. शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी में शुरुआती तेजी अंत तक जारी रही. मार्केट क्लोज होने पर BSE Sensex 1005 अंक और NSE Nifty 289 अंक की तेजी लेकर क्लोज हुए. पढ़ें आज शाम की 5 बड़ी खबरें...
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों को लॉन्च पैड से निकालकर आर्मी शेल्टर्स में शिफ्ट किया जा रहा है. पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों से कहा है कि वे या तो आर्मी शेल्टर या फिर बंकरों में चले जाएं. पीओके स्थित सभी लॉन्च पैड को खाली करने को कहा गया है. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि, पीओके में स्थित लॉन्च पैड से गाइड के जरिए आतंकी जम्मू-कश्मीर की सीमा में दाखिल होते हैं.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल है. पूर्व सीएम और जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने हमले को लेकर पाकिस्तान की निंदा की. उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान से वार्ता का सवाल ही नहीं उठता है. क्योंकि उन्होंने इंसानियत का कत्ल किया है. भारत ने 1947 में ही टू-नेशन थ्योरी को ख़ारिज कर दिया था और आज भी उसे मानने को तैयार नहीं है, क्योंकि देश में हिन्दू, मुसलमान, सिख, ईसाई सब एक हैं.
3. मुंबई आतंकी हमला: 12 दिन के लिए बढ़ा दी गई तहव्वुर राणा की कस्टडी, NIA ने की थी ये मांग
26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा की कस्टडी 12 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. उसकी हिरासत बढ़ाने की मांग वाली एनआईए की अर्जी पर कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. तहव्वुर राणा को 18 दिन की एनआईए हिरासत की अवधि समाप्त होने पर कड़ी सुरक्षा के बीच स्पेशल एनआईए जज चंद्रजीत सिंह के समक्ष पेश किया गया.
पहलगाम हमले को लेकर नेताओं के बयान पर विरोध के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने नेताओं को निर्देश जारी किया है. पार्टी ने नेताओं से कहा है कि वे इस मुद्दे पर पार्टी लाइन से परे बयान देने से बचें. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी नेताओं के बयान से नाराज हैं.
5. Reliance ने दिखाया दम... बाजार बम-बम, सेंसेक्स 1000 अंक उछला, रॉकेट बने ये 10 शेयर
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market India) में तेजी के साथ ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत हुई और इसकी रफ्तार अंत तक जारी रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 400 अंकों की छलांग लगाते हुए शुरुआत की थी और मार्केट क्लोज होने पर ये 1000 अंक से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 272 अंक की जोरदार तेजी लेकर क्लोज हुआ. इस बीच देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस (Reliance) ने अपना दम दिखाते हुए बाजार में जोश भरने का काम किया.
aajtak.in