खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ बृजेश हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोस्ट लेमन बार के लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़े हैं. जानिए बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1. दिल्ली में कोरोना केस में बड़ी उछाल, 24 घंटे के भीतर 1367 नए केस, एक की मौत
दिल्ली में एक बार फिर कोरोना रिकॉर्ड टूट गया है. आज राजधानी में कोरोना के 1367 नए मामले सामने आ गए हैं. एक शख्स की मौत भी हुई है. संक्रमण दर 4.5% पर पहुंच गया है. कल दिल्ली में कोरोना के 1204 मामले दर्ज किए गए थे. ऐसे में एक दिन के अंदर में फिर बड़ा उछाल देखने को मिला है.
2. बृजेश हत्याकांड: बार का लाइसेंस सस्पेंड, नोएडा के सभी मॉल-होटल के बाउंसरों का होगा वेरिफिकेशन
नोएडा के गार्डन गैलरिया के लॉस्ट लेमन बार में हुए कत्ल के बाद पुलिस द्वारा बड़ा ऐलान किया गया है. नोएडा कमिश्नर ने आदेश दिया है कि नोएडा के समस्त बार में कार्यरत कर्मचारियों को पुलिस वेरिफिकेशन कराना होगा. मॉल, बार, होटल/रेस्टोरेंट में कार्यरत सभी सुरक्षाकर्मियों के लिए ये नियम लागू रहने वाले हैं.
3. PM मोदी की फ्यूल पर वैट में कटौती की अपील पर विपक्ष नाराज, उद्धव और ममता सरकार ने मोदी को घेरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्यूल पर वैट में कटौती की अपील पर गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गईं हैं. सबसे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उद्धव ने आंकड़े पेश किए और केंद्र सरकार पर महाराष्ट्र के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला.
4. Pakistan: बिलावल भुट्टो ने ली विदेश मंत्री पद की शपथ, बहन ने किया ट्वीट
पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने 27 अप्रैल यानी आज नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की कैबिनेट में विदेश मंत्री के रूप में शपथ ली. बिलावल की बहन बख्तावर भुट्टो जरदारी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. मंगलवार को कराची में पीपीपी की केंद्रीय कार्यकारी समिति (सीईसी) की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिलावल ने भी बताया था कि पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है. मैं मंत्री पद की शपथ लूंगा.
5. Gautam Adani अब दुनिया के चौथे सबसे धनी व्यक्ति, Bill Gates जितनी हुई संपत्ति
गौतम अडानी (Gautam Adani) अब सिर्फ भारत और एशिया के सबसे धनी व्यक्ति नहीं रहे, बल्कि वो अब दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हो गए हैं. उनकी संपत्ति Microsoft के Bill Gates के बराबर हो गई है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के हिसाब से Adani और Gates दोनों की संपत्ति 125 अरब डॉलर हो चुकी है. अब वो दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में Mukesh Ambani,Warren Buffett, गूगल के को-फाउंडर्स Larry Page और Sergey Brin से भी आगे निकल चुके हैं.
aajtak.in